अखिल भारतीय आमंत्रण बास्केटबॉल प्रतियोगिता : साई राजनांदगांव की टीम बनी चैंपियन...

राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के अखिल भारतीय आमंत्रण बास्केटबॉल प्रतियोगिता को 14 मई से 17 मई तक आयोजित किया गया था। जिसमें बालक और बालिकाओं ने खिताब जीता है। इस सभी को साई ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण दिया गया था। बालक-बालिका वर्ग में साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की रिया कुनघाडकर और शैलेश कूमार मीणा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे है। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में 15 टीमों ने भाग लिया। दोनों ही वर्ग में साई ट्रेनिंग सेंटर के खिलाड़ियों ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। राजनांदगांव की टीम ने देवास जिले के बास्केटबॉल संघ की टीम को 82-36 अंको से परास्त कर दिया।
साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की बालिका टीम की तरफ से रिया कुनघाटकर, मोना गोस्वामी, करिश्मा मीना, अनन्या मंडल और डिम्पल धोबी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। जबकि हरियाणा टीम की और से अंजु और सूप्रिया ने अपने खेल कौशल का लोहा मनवाया। वहीं बालक वर्ग में शेलेष कुमार मीणा, शुभम सिंह, अदम्य गर्ग,, साहिल, प्रदीप कुमार और अनुज वर्मा रहे और देवास की और से आयुष और गौतम ने अपनी टीम के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
जीतने वालों को मिली इतनी राशि...
बालिका टीम को 51000, उपविजेता टीम को 41000 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 31000 का नगद पुरस्कार और ट्राफी दी गई है। बालक वर्ग में विजेता टीम को 31000, उपविजेजा टीम को 21000, और तृतीय स्थान प्राप्त टीम को 11000/- का नगद और ट्राफी दी गई। बालक वर्ग में एस आर बी ए राजनांदगांव की कई टीम को संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर संतुष्ट होना पड़ा। बालिका वर्ग में साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की बी टीम और सरगुजा जिले की टीम तीसरे स्थान पर रही।
14 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ी भा शामिल...
14 वर्ष से कम आयु वर्ग में भी खिलाडियों को विजेता उपविजेता और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमो को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त समापन अवसर पर प्रतियोगिता में भाग लेने आने वाली टीम के कोच मेनेजर, अतिथि गण, रेफरीज और खिलाड़ियों को विजय बाली जी ने महाकाल मंदिर उज्जैन के दूपट्टो से सम्मानित किया और सुशील कोठारी, सुनील गोलछा, राजेश्वर राव और उनकी पत्नी कालवा राधा राव को महाकाल की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर सुशील कोठारी, सुनील गोलछा, पंकज, निकिता, श्रेयांस कोठारी की बहन, प्रार्थना साल्वे के माता-पिता और बहने, विजय बाली जी, वाल्मीकि पाटील जी विनोद शर्मा उपस्थित रहें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS