अबूझमाड़ : नक्सली ब्लास्ट में 2 सुरक्षाकर्मी शहीद, एनकाउंटर में घायल जवान रायपुर रिफर

अबूझमाड़ : नक्सली ब्लास्ट में 2 सुरक्षाकर्मी शहीद, एनकाउंटर में घायल जवान रायपुर रिफर
X
बस्तर के अबूझमाड़ इलाके में आज तीन नक्सली वारदातें हुई हैं, जिसमें दो जवान शहीद हुए हैं, वहीं एक अन्य जवान को घायलावस्था में रायपुर रिफर किया गया है। पढ़िए पूरी खबर-

नारायणपुर। बस्तर के अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों ने फोर्स को टारगेट करते हुए दो जगहों पर आईईडी बम ब्लास्ट किया है। इन दोनों घटनाओं में दो जवानों के शहीद होने की खबरें आ रही हैं। वहीं, इसी इलाके में काकुर के जंगलों में नक्सलियों और फोर्स के बीच एनकाउंटर में भी हुआ है, जिसमें एक जवान के घायल होने की जानकारी मिली है। घायल जवान को उपचार के लिए रायपुर रिफर किया गया है।

घटना की जानकारी जिले के वरिष्ठ पुलिस अफसरों से लेकर राजधानी और पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गई है। लगातार बढ़ती नक्सली वारदातों को लेकर बड़े अफसर भी सक्रिय हैं। बस्तर से लगातार इनपुट लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आज जिन इलाकों में ये घटनाएं हुई हैं, वहां अतिरिक्त फोर्स तैनात किया जा रहा है।

Tags

Next Story