बदल रहा बस्तर, शांति की ओर अग्रसर, नक्सल प्रभावित इलाकों में ग्रामीण सड़क, पुल-पुलिया, बैंक की कर रहे मांग : मुख्यमंत्री

बदल रहा बस्तर, शांति की ओर अग्रसर, नक्सल प्रभावित इलाकों में ग्रामीण सड़क, पुल-पुलिया, बैंक की कर रहे मांग : मुख्यमंत्री
X
नक्सलियों के कोर जोन में लगातार पुलिस कैंप खुल रहे हैं। नए कैंप खोलने के लिए ग्रामीणों की तरफ से एक के बाद एक आवेदन भी आ रहे हैं। जिन इलाकों में पहले सड़क बनाना चुनौती था, अब वहां के ग्रामीण सड़क, पुल-पुलिया बनाने की लगातार मांग कर रहे हैं। मिनपा जैसे कोर इलाके में 13 साल पहले कैंप खुलना था, लेकिन अब खुला है। पढ़िए पूरी खबर...

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों अपने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के दौरे पर है। यहां वे गांव-गांव जाकर जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का निवारण कर रहे हैं। इस कड़ी में सीएम श्री बघेल शुक्रवार को जगदलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक प्रेस वार्ता ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि बस्तर शांति की ओर लौट रहा है। हमारी जो नीति है, उसका मुख्य उद्देश्य लोगों को काम मिलना और जनता की जेब में पैसा जाना चाहिए। इन्हीं नीतियों की वजह से नक्सली बैकफुट हो रहे हैं, मुख्यधारा में लौट रहे हैं। पहले जवान गांव के हर ग्रामीण को नक्सली समझते थे और हर ग्रामीण सुरक्षा देने वाले ग्रामीणों को अपना दुश्मन। लेकिन हमने इन दोनों के बीच की दूरी को खत्म करने का काम किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में नक्सलियों के कोर जोन में लगातार पुलिस कैंप खुल रहे हैं। नए कैंप खोलने के लिए ग्रामीणों की तरफ से एक के बाद एक आवेदन भी आ रहे हैं। जिन इलाकों में पहले सड़क बनाना चुनौती था, अब वहां के ग्रामीण सड़क, पुल-पुलिया बनाने की लगातार मांग कर रहे हैं। मिनपा जैसे कोर इलाके में 13 साल पहले कैंप खुलना था, लेकिन अब खुला है। जहां विरोध हो रहा वहां नक्सलियों की बंदूक के बल पर हो रहा है। ग्रामीण विकास चाह रहे हैं। यह बस्तर की बदलती हुई तस्वीर है। उन्होंने कहा कि मैं संभाग के 20 से ज्यादा जगह गया हूं। जहां जा रहा हूं वहां के लोग सहकारी बैंक की मांग कर रहे हैं। सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर लोगों की आमदनी में भी इजाफा हो रहा है। कई जगह बैंक खोलने की घोषणा की गई है।

Tags

Next Story