बस्तर : 'इंद्रावती' में डूब गई युवती, राहत टीम ने कड़ी मशक्कत से निकाली लाश

बस्तर : इंद्रावती में डूब गई युवती, राहत टीम ने कड़ी मशक्कत से निकाली लाश
X
बस्तर के जिला मुख्यालय जगदलपुर के गुप्ता परिवार के लिए आज का दिन अच्छा नहीं रहा। 20 साल की जिस बेटी को परिवार ने नाजों से पाला, उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बनाकर कुदरत ने एक मजाक किया ही था, लेकिन आज उसी बेटी की नदी में डूबने से हुई मौत ने गुप्ता परिवार पर दुखों का दोगुना पहाड़ पटक दिया है। पढ़िए पूरी खबर-

जगदलपुर। जिला मुख्यालय अंर्तगत शहर के पथरागुड़ा माता मंदिर के पास आज सुबह इंद्रावती नदी में एक युवती के डूबने से मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी से युवती के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना कर दिया है।

शहर के कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर पथरागुड़ा निवासी लक्ष्मी गुप्ता उम्र 20 वर्ष रोजाना दैनिक क्रिया के लिए इंद्रावती नदी के किनारे जाती थी। आज सुबह भी वह घर से निकली थी, लेकिन देर तक जब वह वापस घर नही लौटी तो परिजनों ने उसकी पतासाजी की। पतासाजी के दौरान परिजनों को इंद्रावती नदी के किनारे लक्ष्मी की चप्पल मिली। इसके बाद परिजनों ने युवती की नदी में डूबने की आशंका जाहिर करते हुए इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, बाढ़ बचाव और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर दो घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद युवती का शव नदी से निकालने में सफल हुई। युवती के शव को नदी से बाहर निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना कर दिया है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story