भाजपा प्रदेश प्रभारी का बस्तर दौरा : कार्यकर्ताओं से करेंगे बातचीत, जिला स्तरीय बैठक में होंगे शामिल...

रायपुर- भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के बस्तर दौरे का दूसरा दिन हैं। वे आज सुकमा और जगदलपुर में बैठक करेंगे, इसके बाद नारायणपुर में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे। इतना ही नहीं प्रदेश प्रभारी माथुर कोंडागांव में जिला स्तरीय बैठक भी करेंगे। वहीं केशकाल और कोंडागांव विधानसभा की अलग-अलग बैठक लेंगे।
भापजा प्रदेश प्रभारी का बस्तर दौरा जारी...
प्रदेश संगठन प्रभारी ओम माथुर का 28 मई को बस्तर दौरे के लिए निकल गए थे और अब ये 31 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान माननीय ओम माथुर जिला स्तरीय और विधानसभा स्तरीय बैठक लेंगे। वे बैठक में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे।
बुजुर्ग व्यक्ति को दौड़ाएंगे तो क्या होगा- सीएम
बता दें, भापजा प्रदेश प्रभारी माथुर बस्तर की हर विधानसभा सीट पर जाएंगे। उनका यह दौरा हैलीकाप्टर से किया जा रहा है। इस बीच सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, बुजुर्ग व्यक्ति को इस प्रकार से दौड़ाएंगे तो क्या होगा। साथ ही सीएम ने कहा था कि, सड़क मार्ग से दौरा नहीं कर पा रहे हैं, शायद इसलिए उनके लिए हैलीकाप्टर की व्यवस्था की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS