बलौदाबाजार में भी बस्तरिहा स्टाइल : जिले के अंतिम छोर का हाल जानने पहुंचे कलेक्टर- गोठान देखे, आत्मानंद स्कूल देखा और योजनाओं का क्रियान्वयन परखा

कुश अग्रवाल बलौदाबाजार। प्रदेशभर में कई जिलों में कलेक्टर बदले गए हैं। अपने-अपने जिलों में नए कलेक्टरों ने कामकाज संभाल लिया है। इसी तरह बलौदाबाजार जिले के नए कलेक्टर रजत बंसल ने भी काम संभालते ही जिले के अंतिम छोर पर बसे गांवों का जायजा लेना शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि श्री बंसल ने बस्तर में अपनी कार्यप्रणाली से काफी लोकप्रियता हासिल की है।
दरअसल, जिले में फ्लैगशिप योजनाओं का जायजा लेने कलेक्टर रजत बंसल और पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बिलाईगढ़ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विकासखण्ड के सबसे अंतिम छोर स्थित गांव तेंदुदरहा के गौठान में पहुँचकर गोधन न्याय योजना और आजीविका संबंधित कार्यों के क्रियान्वयन के बारे में संबंधित जानकारी हासिल की। साथ ही मौके पर श्री बंसल एवं श्री झा ने ग्रामीणों संग जमीन पर बैठकर भोजन भी किया।
आत्मानंद स्कूल के सौंदर्यीकरण के दिए निर्देश
इस निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बिलाईगढ़ नगर स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स, एसडीएम एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में और अधिक कार्य करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दिए। उन्होंने पूरे स्कूल का मुयायना कर और विस्तार करने के निर्देश दिए है। निरीक्षक के दौरान अस्पताल में भर्ती हुए मरीजों से मुलाकात कर उनके हाल-चाल का जायजा लिया। इस दौरान उपस्थित नगरवासी ने श्री धनवंतरी मेडिकल स्टोर के संचालन सम्बंधित शिकायते दर्ज करायी। तहसील एवं एसडीएम कार्यालय में बंद आलमारी से पुराने रिकार्ड को खंगाला। इस दौरान पुराने रिकार्ड मिलने पर रीडर को फटकार लगाते हुए उसे रिकार्ड रुम में व्यवस्थित जमा करनें के निर्देश दिए है। साथ ही तहसील कार्यालय में सार्वजनिक टॉयलेट नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए। नगर पंचायत के अधिकारियों को उक्त स्थल में सार्वजनिक शौचालय बनाने के निर्देश दिए हैं।
खोटनी भाजी और पताल फदका की तारीफ
कलेक्टर को अपने इतने नजदीक पाकर ग्रामीण भी बेहद खुश एवं अचंभित हुए। महिला स्व सहायता समूह से जुड़े रामबाई ने कलेक्टर के बाजू में बैठकर भोजन करते हुए गांव के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने पूछा दाई तोर राशन कार्ड बने हे कि नहीं... जिस पर उन्होंने कहा बने हे... हर महीना राशन मिलथे की नहीं... पूछने पर रामबाई ने जवाब दिया कि सोसायटी में सही समय में मिल जथे... श्री बंसल ने आगे पूछा तुमन मोला का सब्जी खवात हो.... उस पर रामबाई ने बताया कि सर... खोटनी भाजी अउ मसूरी के संग म चना-खेखसी, फुटू अउ पताल फदका परोसे हन... श्री बंसल ने टमाटर फदका एवं खोटनी भाजी की खूब प्रशंसा की। इस दौरान महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अतिरिक्त शेड की मांग की जिस पर कलेक्टर ने जनपद पंचायत सीईओ को नये शेड शीघ्र बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर, एसपी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गौठान में वृक्षारोपण भी किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS