बत्ती गुल, मीटर चालू : आक्रोशित 25 गांवों के लोगों ने किया चक्काजाम, समस्या हल होने तक आंदोलन की चेतावनी

बत्ती गुल, मीटर चालू : आक्रोशित 25 गांवों के लोगों ने किया चक्काजाम, समस्या हल होने तक आंदोलन की चेतावनी
X
भरतपुर में बिजली की समस्या हमेशा बनी रहती है। बिजली विभाग के कर्मचारी सोते रहते है और फोन भी नही उठाते है। जब तक हम लोगो की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक रोड में ही डटे रहेंगे। पढ़िए पूरी खबर...

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में बिजली को लेकर लम्बे समय से हो रही समस्या को लेकर ग्रामीणों ने आज चक्काजाम कर दिया। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। 25 गांव के ग्रामीण जनकपुर फीडर से जोड़ने की मांग कर रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के 25 ग्रामो में बिजली की समस्या बनी रहती है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण भरतपुर से मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर मांग कर रहे है कि हमे जनकपुर फिडर से जोड़ा जाए, जिससे हम लोगो को बिजली की समस्या से परेशान नही होना पड़ेगा। भरतपुर में बिजली की समस्या हमेशा बनी रहती है। बिजली विभाग के कर्मचारी सोते रहते है और फोन भी नही उठाते है। जब तक हम लोगो की समस्या का समाधान नही होगा तब तक रोड में ही डटे रहेंगे।

मांगें पूरी होने तक चक्काजाम

जिला पंचायत के सदस्य रविशंकर सिंह का कहना है कि, भरतपुर में बिजली नही रहती है जिसको लेकर चक्का जाम किया गया है और जब तक हमारी मांग पूरी नही होगी और उच्च अधिकारी हमे आश्वासन नही देंगे तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे और कल फिर से चक्का जाम करेंगे।

एसडीएम के आश्वासन के बावजूद समस्या जस की तस


उप सरपंच भरतपुर अरमान मोहम्मद का कहना है कि, हम लोगों की ओर से कई बार भरतपुर में बिजली की समस्या को लेकर शिकायत की गई थी। यहां के लोगों को एसडीएम और तहसीलदार की ओर से आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज तक यहां की बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है, जिसको लेकर आज हम सब ग्रामीण सड़कों पर उतरकर चक्का जाम कर रहे हैं।

Tags

Next Story