सोशल मीडिया पर हैं तो बरतें सावधानी : एक नाबालिग लड़के ने देशभर की 20 लड़कियों को किया ब्लैकमेल, इनमें छत्तीसगढ़ की भी 4 लड़कियां शामिल

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में सोशल मीडिया पर युवतियों और लड़कियों से दोस्ती कर, उनकी प्रोफाइल फोटो को एडिट करके अश्लील बनाने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करने के मामले में एक नाबालिग लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाबालिग आरोपी को पुलिस ने 27 दिसंबर को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार, गौरेला और पेंड्रा थाने में दिसंबर के महीने में ही अलग-अलग 3 लड़कियों ने खुद के साथ हो रही ब्लैकमेलिंग के मामले में केस दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल साइबर सेल की मदद से जांच में जुट गई। पीड़ित लड़कियों ने पुलिस को बताया कि पहले आरोपी ने उनसे सोशल मीडिया पर दोस्ती की। इसके बाद इंस्टाग्राम से उनकी प्रोफाइल और अन्य फोटो निकालकर, एडिट करके अश्लील बना दिया। इसके बाद उन्हें न्यूड होकर वीडियो बनाने के लिए मजबूर करता और फिर ब्लैकमेल करके पैसे की डिमांड भी करता था।
पीड़ित युवतियों ने पुलिस को ब्लैकमेलिंग वाले सारे मैसेजेज़ दिखाए। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट की डिटेल्स निकलवाई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी बिहार से है। आरोपी के मोबाइल लोकेशन के आधार पर साइबर और क्राइम ब्रांच पुलिस बिहार के पटना पहुंची, तो आरोपी नाबालिग निकला। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही लेकर आ गई।
देशभर में अब तक 20 लड़कियों को कर चूका ब्लैकमेल
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि उसने न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि देश के अन्य राज्यों की 20 लड़कियों को अब तक अपना शिकार बनाया है। जिसके सबूत उसके मोबाइल में मिले। पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़कियों की प्रोफाइल और दूसरी फोटोज़ को एक सॉफ्टवेयर की मदद से एडिट कर न्यूड बनाता था। आरोपी उन लड़कियों की फॉलो लिस्ट में शामिल होकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। वह युवतियों पर नग्न होने का दबाव बनाता था। ब्लैकमेलिंग के डर से कुछ लड़कियों ने अपने कपड़े भी वीडियो कॉल पर उतारे, जिसे आरोपी ने रिकॉर्ड कर लिया। इस तरह फेक फोटो से उन लड़कियों के ओरिजनल वीडियो आरोपी हासिल कर लेता था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कार्रवाई जारी है।

छत्तीसगढ़ से 4 युवतियों को बनाया अपना शिकार
यह नाबालिग आरोपी गौरेला और पेंड्रा के 3 तो वहीं मुंगेली के एक मामले में शामिल रहा है। आरोपी के मोबाइल में जिन दूसरी लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो मिले हैं, उनके बारे में भी पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है। कुछ मामलों में लड़कियों ने समाज और परिवार के डर से रिपोर्ट नहीं लिखवाई और नाबालिग आरोपी के इशारे पर काम करती रहीं। नाबालिग आरोपी को पुलिस ने बुधवार को किशोर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह में भेजा गया है।
युवतियों और महिलाओं से सतर्क रहने की अपील
एएसपी अर्चना झा ने लड़कियों और महिलाओं से अपील की है कि वे कम से कम अपनी प्रोफाइल में खुद की फोटो न लगाएं और जान पहचान वालों को ही फॉलो और एड करें, ताकि इस तरह की अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके। साथ ही ऐसे किसी भी मामले का शिकार होने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएं, जिससे कि अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS