युवक पर भालू ने किया हमला : तेंदूपत्ता तोड़ने गया था जंगल,जैसे - तैसे युवक ने बचाई जान, बुरी तरह हुआ जख्मी...

युवक पर भालू ने किया हमला : तेंदूपत्ता तोड़ने गया था जंगल,जैसे - तैसे युवक ने बचाई जान, बुरी तरह हुआ जख्मी...
X
जिले के अंतिम छोर में स्थित ग्राम नर्रा गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से युवक 23 वर्षीय दयानन्द पिता दशरथ बुरी तरह जख्मी हो गया और उसके शरीर के कई हिस्सों में बुरी तरह चोंट आई है।पढ़िए पूरी खबर ...

दीपक मित्तल - बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए युवक पर एक भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से युवक 23 वर्षीय दयानन्द पिता दशरथ बुरी तरह जख्मी हो गया। वहीं उसके साथ तेंदूपत्ता तोड़ने गए दूसरे युवक ने भालू को आता देख पेड़ के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई । यह पूरा घटना नर्रा गांव की है।

दरअसल, जिले के अंतिम छोर में स्थित ग्राम नर्रा गांव में तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए युवक पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के हमले से युवक 23 वर्षीय दयानन्द पिता दशरथ बुरी तरह जख्मी हो गया और उसके शरीर के कई हिस्सों में बुरी तरह चोंट आई है।

भालू को आता देख युवक पेड़ के पीछे छुपकर बचाई जान

वहीं उसके साथ तेंदूपत्ता तोड़ने गए दूसरे युवक ने भालू को आता देख पेड़ के पीछे छुपकर अपनी जान बचाई। दयानंद पर हमले के बाद वह भी जैसे - तैसे भालू के चंगुल से बचा और गांव पहुँचा। इसके बाद ग्रामीणों ने 108 को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही 108 की एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायल दयानंद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना सूचना वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर जायजा ले रहे है।

Tags

Next Story