Bear in city : लोगों में भय का माहौल, वन विभाग ने की अपील

Bear in city : लोगों में भय का माहौल, वन विभाग ने की अपील
X
भालू को इस तरह घूमता देख लोगों में भय का माहौल है। लगभग 6 बजे लोगों ने इसे देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। टीम मौके पर पहुंची हुई है। पढ़िए पूरी खबर...

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले (Dhamtari district )में गुरूवार की सुबह एक भालू ( bear )घूमता हुआ दिखाई दिया । शहर में भालू को इस तरह घूमता देख लोगों में भय का माहौल है। लोगों को देखकर भालू भी डरकर इधर-उधर भाग रहा है। इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम (Forest Department team )मौके पर पहुंची।

दरअसल , गुरुवार की सुबह मोटर स्टैंड वार्ड (Motor Stand Ward)के गुरुद्वारा के पीछे विजय ताहिर पटाखा दुकान के पास अचानक भालू आ गया। भालू को इस तरह घूमता देख लोगों में भय का माहौल है। लगभग 6 बजे लोगों ने इसे देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी। टीम मौके पर पहुंची हुई है।बताया जा रहा है कि, नाहर गली की तरफ से भालू घुसा। पहले अमरूद के पेड़ पर चढ़कर फल खाने लगा। इसके बाद आगे झुरमुट की ओर बढ़ गया। आसपास के लोग अभी घरों के अंदर डर के कारण घुसे हुए हैं। बच्चे भी स्कूल नहीं जा सके हैं। अलग-अलग इलाकों से लोग भालू को देखने पहुंच रहे हैं, वहीं वन विभाग की टीम ने जाली लगाकर रोका है।

रायपुर से मंगाया ट्रैंकुलाइजर

वन विभाग की टीम ने बताया कि, मनोज विश्वकर्मा, रेंजर ज्योति गुप्ता, उमेश सिंह, राकेश तिवारी, शशिकांत साहू, प्रियंका शर्मा, जितेंद्र सोनी, अर्जुन निर्मलकर, भगतराम चेलक सहित स्टाफ मौजूद हैं। अधिकारियों ने बताया कि, रायपुर से ट्रैंकुलाइजर मंगाया गया है, तब तक भालू पर निगरानी रखी जा रही है। वन विभाग की टीम लोगों से भालू के पास ना जाने की अपील कर रही है।

Tags

Next Story