Bear in city: इस शहर में फिर घुस आए भालू, देखिए कैसे मजे से टहल रहे हैं सड़कों पर

टोकेश्वर साहू- कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर (kanker city)शहर में बीती रात तक़रीबन 9 बजे दो भालू घूमते हुए दिखाई दिए। भालुओं को इस तरह वार्ड में घूमता देख टिकरापारा वार्ड में में भय का माहौल फ़ैल गया। लागों ने पूरी रात भय के साए में गुजारी।
अब इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी मिला है, जिसमे दोनों भालू जंगल से निकलकर खुलेआम वार्ड में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार जंगल शहर से लगा हुआ है, जिससे निकलकर अक्सर जंगली जानवर शहर की तरफ आ जाते हैं। जो कि शहरी लोगों व भालुओं दोनों के लिए खतरा है।
मादा भालू और बच्चे की करंट से हुई थी मौत
बीते कुछ महीने पूर्व एक मादा भालू और उसके बच्चे की करंट में फसने से मौत हो गई थी। दोनों का शव सुबह खेत में पड़ा मिला था, किसान ने शव को देखकर वन विभाग को इसकी सूचना दी। बताया जा रहा है कि किसान ने खेत में बोर के लिए तार लगा रखा था, उसी की चपेट में मादा भालू और उसका बच्चा आ गए थे जिससे उनकी मौत हो गयी।
एक दुकान में जा घुसा था भालू
इसके पहले भी एक भालू ने बिल्डिंग मटेरियल की शॉप 'बिल्डमार्ट' में पहुंच गया था। भालू को सामने से आता देख कर्मचारीयों ने भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाईथी । हालांकि अन्य कर्मचारियों के आने और शोर मचाने से भालू किनारे से भालू बिल्डमार्ट से निकलकर जंगल की ओर भाग गया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS