भालू की दहशत : माइन्स क्षेत्र में दिखा भालू, कर्मचारियों ने बनाया वीडियो...

बालोद/पेंड्रा। छत्तीसगढ़ में गर्मी बढ़ते ही ताल-तलैया सूख गए हैं और पानी की तलाश में वन्य जीव जंगल से बाहर गांवों तक पहुंच रहे हैं। बालोद और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में भालू देखा गया है। भालू की दस्तक से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं भालू का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, बालोद जिले के दल्लीराजहरा माइन्स क्षेत्र झरन दल्ली की तरफ भालू देखा गया है। चलती वाहन से माइन्स कर्मचारियों ने भालू का वीडियो बनाया है। अब यह वीडियो सोशल मीडीया में जमकर वायरल हो रहा है। देखिए वीडियो-
महुआ बिनने गए ग्रामीणों को दिखा भालू
वहीं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में स्थित मरवाही के सिलपहरी में महुआ बिनने गए ग्रामीणों को भालू दिखा। इस पर ग्रामीणों ने भालू को जंगल की ओर खदेड़ दिया। बताया जा रहा है कि, जिले में हर साल महुआ बिनने के दौरान भालू और इंसानों के बीच मुठभेड़ होती है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS