शहर में भालू की धमाचौकड़ी : सड़क पर भालू को दौड़ते देख मची अफरा-तफरी, कोई इधर भागा कोई उधर... देखिए वीडियो

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के जंगलों के करीब बसे शहरों में भालुओं का यदाकदा भटककर पहुंच जाना अब कोई नई बात नहीं रही। लेकिन सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में जिस तरह से भालू ने दिनदहाड़े उधम मचाया वह अचंभित करने वाला है। शहर में भालू ने न सिर्फ लोगों को दौड़ाया बल्कि घर के सामने खेल रहे एक बच्चे के हाथ को काट भी लिया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इसके अलावा भाले ने किसी और को काई गंभीर क्षति नहीं पहुंचाई। भालू के शहर में घुस आने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
अंबिकापुर के संत गहिरा गुरु वार्ड, तेंदूपारा में सबसे पहले भालू देखा गया। भालू को देख मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई, लोग इधर-धर भागने लगे। भालू ने नारायण मूर्ति पेट्रोल पंप के सामने नेशनल हाइवे पर स्थित घर के सामने खेल रहे बालक ओम पर हमला कर घायल कर दिया, इसके साथ दूसरे लोगों को दौड़ाने लगा। भालू की ये धमाचौकड़ी सीसी टीवी में भी कैद हुई है। फुटेज में दो युवक चिल्लाकर भागते और पीछे से भालू को उनको दौड़ाते देखा जा सकता है। वहीं एक युवक अपने घर के बाहर बैठा दिखता है और भालू उसके सामने से गुजर जाता है, लेकिन जैसे ही भालू पर युवक की नजर पड़ती है... उसके होश उड़ जाते हैं... वह तेजी से दूसरी ओर भागने लगता है। हालांकि राहत की बात यह रही कि थोड़ी देर की धमाचौकउ़ी के बाद भालू परसापाली होते हुए जगदीशपुर की ओर चला गया। अंबिकापुर वन परिक्षेत्र अधिकारी के मुताबिक यह भालू चंद्रा जंगल की ओर से आया था, जिसे जंगल की ओर भेज दिया गया है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS