Bears Attacked : जंगली भालुओं ने 2 किसानों पर किया हमला,एक की मौत, एक घायल

X
By - uma |6 Sept 2023 12:17 PM IST
महासमुंद । छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले (Mahasamund district)में खेत देखने गए 2 किसानों (farmers)पर जंगली भालुओं ने हमला (Bears Attacked)कर दिया। इस हमले में एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग (Forest Department) की टीम मौके पर पहुंची और घायल किसान को प्राथमिक उपचार के बाद महासमुंद रेफर कर दिया। यह घटना पिथौरा थाना क्षेत्र (Pithora police station area)के ग्राम टेका (village Teka )की हैं। वही वन विभाग की टीम ने घायल किसान को सहायता राशि 1000 रूपए दी गई और मृतक के परिजन को 25 हजार रूपए की आर्थिक मदद दी गई ।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS