Bears in city : देखिए वीडियो... कैसे शहर की सड़कों पर दिन दहाड़े आराम से घूम रहा भालू

Bears in city :  देखिए वीडियो... कैसे शहर की सड़कों पर दिन दहाड़े आराम से घूम रहा भालू
X

कांकेर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले (Kanker district) में आए दिन जगंली जानवर घुस जाते है,जो शहरवासियोें और गा्रमवासियों की चिंता बढ़ा दी हैं। पेड़ -पौधे की कटाई के कारण जंगली जानवर भोजन की तलाश मेें शहर की ओर रुख ले रहे है। शहर के उदय नगर वार्ड में एक जंगली भालू को शुक्रवार देखा गया। दिनदहाड़े भालू के आने से लोगोें में दहशत का महौल बना हुआ हैं। भालू को रोकने के लिए वन विभाग (forest department)गंभीर नही हैं। क्षेत्र में भालू आने पर वार्डवासियों ने विडियो बना कर सोशल मीडिया मेें डाला दिया । यह विडियो खूब वायरल भी हो रहा है। मामला कांकेर वन परिक्षेत्र का है।


Tags

Next Story