Beauty Industries : एफआईपीबी और एआईबीपीओ का किया गया गठन, कीर्ति बनी संयोजिका...और किसको क्या बनाया...पढ़िए

रायपुर- छत्तीसगढ़ में ब्यूटी इंडस्ट्रीज (Beauty Industries) को नया आयाम देने और ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं और युवतियों को एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करने की दृष्टि से "फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन (FIPB) और ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (AIBPO) का गठन किया गया है। एफआईपीबी और एआईबीपीओ फेडरेशन की संयोजिका दिव्या राठौर और प्रदेश महासचिव दीपक भास्कर ने स्टेट कोर कमेटी की अनुशंसा पर राजधानी रायपुर की वरिष्ठ ब्यूटीशियन कीर्ति पटेल को रायपुर महानगर इकाई की जिला संयोजिका को मनोनित किया गया। वहीं वरिष्ठ ब्यूटीशियन सुशीला ठाकुर को रायपुर ग्रामीण जिला इकाई की जिला संयोजिका चुना गया हैं।
जिला पर्यवेक्षक किसको बनाया...
वरिष्ठ ब्यूटीशियन पूजा साईरानी को फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एंड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO ) की रायपुर महानगर इकाई और रायपुर ग्रामीण जिला इकाई की कार्यकारिणी गठित किए जाने के लिए "जिला पर्यवेक्षक" नियुक्त किया गया हैं। जिला पर्यवेक्षक पूजा साईरानी बनाया गया है।

महिलाओं को सशक्त बनाने की बनाई योजना...
बता दें, फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन और ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (FIPB & AIBPO ) ने भारत के राज्यों समेत छत्तीसगढ़ राज्य में ब्यूटी एक्सपर्ट, मेकअप आर्टिस्ट, ब्यूटी पार्लर संचालनकर्ताओं, ब्यूटी इंडस्ट्रीज, फ़ैशन वर्ल्ड से जुड़ी हुई नारी शक्ति और महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, स्ट्रॉन्ग पर्सनल आइडेंटिटी, आत्मनिर्भरता, रोज़गार, आर्थिक स्वावलंबन, पात्र हितग्राही को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ, बैंकिंग योजनाओं का लाभ, लीगल एडवाइज़ , ब्यूटी एजुकेशन, एडवांस मॉर्डनाइज ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करने किया जा रहा है। साथ ही यंग टैलेंटेड युवतियों को सदस्यता अभियान संचालित करके मैंबर्स के रुप सम्मिलित किया जा रहा हैं।
संयोजिका ने क्या बताया...
रायपुर महानगर इकाई की जिला संयोजिका कीर्ति पटेल और रायपुर ग्रामीण इकाई जिला की संयोजिका सुशीला ठाकुर ने बताया कि, जल्द से जल्द ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं और युवतियों को ब्यूटी एजुकेशनल सेमिनार, स्पेशल ट्रीटमेंट ट्रेनिंग, एडवांस मॉर्डनाइज ट्रेनिंग, ब्यूटी एक्सपर्ट वर्कशॉप का कार्यक्रम रखा जाएगा। यंग ब्यूटी टेलेंट और स्थानीय प्रतिभाओं को प्रमोट किया जाएगा। एक मजबूत प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिये ब्यूटी कॉन्टेस्ट, फैशन शो, डान्स, म्यूज़िकल शो और संस्कृति के आधारित मल्टी कलरफ़ुल प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में ये भी रहे मौजूद...
रायपुर महानगर इकाई और रायपुर ग्रामीण जिला इकाई के गठन के लिए आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से वीणा राशिद, पूजा अवधिया, सुशीला ठाकुर, पूजा साईरानी, सरिता सिंह, कविता खान, अलका चौधरी, कीर्ति पटेल, शीतल मार्को, वर्षा राहुजा,तेजस्वनी तलमाले, निधि तुरकर, शुभश्री विश्वकर्मा, निकिता सोनवानी, ममता रात्रे, पूजा, रूपा दास, कल्पना सिंह, रागिनी गोगिया, अंजूलता साहू, मनीषा डोर्थे, भावना गदमवार, रितिका यादव सहित बाकी सदस्यगण उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS