Bechaghat mass movement: आंदोलनकर्ता मना रहे द्वितीय वर्षगांठ, अब तो सुने सरकार

Bechaghat mass movement: आंदोलनकर्ता मना रहे द्वितीय वर्षगांठ, अब तो सुने सरकार
X
लंबे समय से ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से अपनी मांग पूरा करने की आस लगाए बैठे हैं। आंदोलन के दो बर्ष पूरा होने पर सर्व आदिवासी समाज आज वर्षगांठ मना रहा है। पढ़िए पूरी खबर...

सुमित बड़ाई-कांकेर/ बांदे। पिछले दो सालों से लगातार बीएसएफ कैम्प, फर्जी मुठभेड़ और विभिन्न मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज बेचाघाट कुटरी नदी के किनारे आंदोलन कर रहे हैं। आज इस आंदोलन को पूरे दो साल हो‌ गए। इसलिए आंदोलनकर्ता वर्षगांठ मना रहे हैं।


बता दें कि, छोटेबेठिया के बेचाघाट में लंबे समय से ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से अपनी मांग पूरा करने की आस लगाए बैठे हैं। आंदोलन के दो बर्ष पूरा होने पर सर्व आदिवासी समाज आज वर्षगांठ मना रहा है। इसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से हजारों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे हैं।


Tags

Next Story