Naxal : पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले बड़ी नक्सली वारदात, घर से उठा ले गए तीन ग्रामीणों को मार डाला

Naxal : पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले बड़ी नक्सली वारदात, घर से उठा ले गए तीन ग्रामीणों को मार डाला
X
पीएम के आने से ठीक पहले नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। कांकेर जिले में अगवा किये गए 3 ग्रमीणों को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है...पढ़े पूरी खबर

सुजित बड़ोई/कांकेर- विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बाकी है। ऐसे में भाजपा हो या कांग्रेस दोनों पार्टियां बड़े-बड़े वादे जनता से कर रही हैं। छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मुद्दा नक्सलवाद को खत्म करना है। लेकिन आए दिन यहां पर कोई न कोई वारदात को अंजाम दिया जाता है। इन सब के बीच पीएम मोदी आज कांकेर जिले के दौरे पर आने वाले हैं। पीएम के आने से ठीक पहले नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। कांकेर जिले में अगवा किये गए 3 ग्रमीणों को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है।

क्यों की हत्या...

नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या कर दी, बताया जा रहा है कि, पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या की गई है। चार दिन पहले ग्रामीणों को नक्सली घर पर से उठाकर ले गए थे। जिसके बाद हत्या करके मुरखोंडी गांव के पास शव को फेंक दिया गया। जिसकी वजह से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। हालांकि सूचना मिलते ही कांकेर जिले के ग्रामीण शव को पुलिल थाने में लेकर पहुंचे थे। यह पूरी घटना छोटे बेठिया थाना क्षेत्र की है।

मरने वालों के नाम...

पुलिस मुखबिरी के शक की गई हत्या में मरने वाले मोरखंडी के रहने वाले ग्रामीणों का नाम कुल्ले कचलामी, मनोज कोवाची, दोगे कोवाची है। क्षेत्र के ग्रामीण तीनों शव को छोटेबेठिया थाने में लेकर पहुंचे है। लगातार मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पुलिस पूछताछ कर रही है।


Tags

Next Story