प्रदर्शन से पहले सभा में गरजे भाजपाई : सूर्या ने किया ऐलान-हमारी सरकार आई तो कराएंगे CG PSC घोटाले की जांच

प्रदर्शन से पहले सभा में गरजे भाजपाई : सूर्या ने किया ऐलान-हमारी सरकार आई तो कराएंगे CG PSC घोटाले की जांच
X
सीएम हाउस घेराव से पहले भाजपा के दिग्गज नेताओं ने आम सभा को संबोधित किया है। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,पूर्व मंत्री राजेश मूणत, प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी समेत भाजपा के दिग्गज मौजूद रहे। पढ़िए उन्होंने क्या कहा...

स्वप्निल गौरखेड़े-रायपुर। छत्तीसगढ़ में PSC घोटले पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। अब कुछ ही देर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सीएम हाउस के घेराव के लिए निकलने वाले हैं। सीएम हाउस घेराव से पहले भाजपा के दिग्गज नेताओं ने आम सभा को संबोधित किया है। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,पूर्व मंत्री राजेश मूणत, प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी समेत भाजपा के दिग्गज मौजूद रहे। PSC घोटले का विरोध जताते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि, भूपेश बघेल चीफ मिनिस्टर नहीं हैं, वह सोनिया गांधी के कलेक्शन मास्टर हैं।

कांग्रेस राज में अफसर बनने के लिए रिश्तेदारी जरूरी- तेजस्वी

राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ के हर घोटाले में CM अपनी मास्टरी दिखा रहे हैं। CG PSC देश की सबसे घटिया कमीशन है, PSC में चयन के लिए कांग्रेस के रिश्तेदार, बेटा-बेटी होना जरूरी हो जाता है। आम जनता या गरीब युवाओं के लिए इस एग्जाम में कोई जगह नहीं है। DTH फैमिली पैक की तरह पीएससी में ऑफर चलता है। कांग्रेसियों के लिए बाय वन गैट वन का फ्री का ऑफर देखने को मिलता है। सीजी पीएससी पैसा बसूलने वाली कम्पनी के रूप में काम कर रही है।

भाजपा आई तो...सबको अंदर करवा देंगे...

भारतीय जनता युवा मोर्चा का समर्थन करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी ने कहा कि, राज्य में बीजेपी की सरकार आएगी तो पहले ही दिन 7 बिंदुओं पर जांच करने के निर्देश दे दिए जाएंगे। PSC में हुये सभी घोटाले की जांच सीबीआई से करवाएंगे और गलत तरीके से चयनित लोगों पर कार्रवाई होगी। हमारी सरकार आयेगी तो पीएससी की सभी परीक्षाओं की विडियो ग्राफी और सीसीटीवी कैमरों के जरिए परीक्षा ली जाएगी। भाजपा आएगी तो पीएससी के घोटाले की जांच की जायगी, उसी वक्त दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

युवाओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है- बृजमोहन

पीएससी घोटाले को लेकर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, कांग्रेस सरकार युवाओं के साथ अत्याचार कर रही हैं। युवाओं के भविष्य को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है। नौजवानों ने तय कर लिया है कि, सरकार को उखाड़ फेकना है। साथ ही कहा कि, कांग्रेस की सरकार सभी वर्गों का शोषण कर रही हैं।

युवाओं की आंधी को रोकना मुश्किल- डा. रमन

पूर्व सीएम रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, अब युवाओं की आंधी को रोकना सरकार के बस की बात नहीं हैं। भूपेश बघेल ने घोटाले की लड़ी लगा दी है। जैसे कि, शराब घोटाला, रेत,गौठान,चावल घोटाले से भूख शांत नहीं हुई तो अब पीएससी घोटाला किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार ने तो डीएसपी और SDM जैसे पदों के रेट लगा दिए है।

छत्तीसगढ़ का युवा सरकार को माफ नहीं करेगा- साव

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि, PSC के पदों को सरकार ने बेच दिया है। इसके लिए छत्तीसगढ़ का युवा सरकार को माफ नहीं करेगा। चुनाव से पहले भूपेश बघेल भरोसे का सम्मेलन कर रहे हैं। लेकिन व्यापम, PSC से युवाओं का भरोसा उठता जा रहा है। इसलिए युवाओं के भविष्य के सुरक्षित करने का कार्य भाजपा करेगी।

Tags

Next Story