CM के बयान पर नबीन का पलटवार: बोले-हमारा घर मजबूत...वे अपना संभालें, उन्हें निपटाने में लगे हैं सिंहदेव और मरकाम

CM के बयान पर नबीन का पलटवार: बोले-हमारा घर मजबूत...वे अपना संभालें, उन्हें निपटाने में लगे हैं सिंहदेव और मरकाम
X
छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच वार-पलटवार दिनो दिन तेज होता जा रहा है। 'थप्पड़ कांड' के बाद तो सियासी पारा और चढ़ता जा रहा है।...पढ़े पूरी खबर

गौरव शर्मा-रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच वार-पलटवार दिनो दिन तेज होता जा रहा है। 'थप्पड़ कांड' के बाद तो सियासी पारा और चढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने आज कहा है कि, बीजेपी के कार्यकर्ता ही उनकी सरकार को सत्ता में नहीं आने देंगे, अब सीएम के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के सह प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने पलटवार करते हुए कहा- भाजपा का घर मजबूत है, सीएम भूपेश अपना घर देखें। श्री नबीन ने कहा कि, टीएस सिंहदेव और उनके प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सीएम बघेल को निपटाने के लिए काफी हैं। भाजपा के कार्यकर्ता सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं। साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ में रावण राज से बुरा भूपेश का राज है। रावण तो अपनी प्रजा के लिए अच्छे कार्य करते थे। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की जनता को गुमराह किया है।

घोटालों की बारात निकालेगी भाजपा

दरअसल, आज भाजपा के मोर्चा प्रकोष्ठों ने चुनाव को लेकर अहम बैठक की थी। जिसमें सह प्रभारी प्रभारी नितिन नबीन छत्तीसगढ़ सरकार पर हमला बोलते हुए नजर आए, हालांकि इस बैठक में कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में चर्चा करते हुए कहा गया कि हर स्तर पर सरकार का पर्दाफाश करेंगे और घोटालों की बारात जगह-जगह से निकाली जाएगी।

सांसद पांडेय ने कांग्रेसियों को क्या कहा...

हनुमान जयंती के पावन अवसर पर कांग्रेस भवन में भाजपा सांसद संतोष पांडे ने कांग्रेसियों को कालनेमि कह दिया था। इतना ही नहीं दाढ़ी बढ़ाने और भगवा के नाम पर राम नाम जपने को राक्षसी वृत्ति कहा था।

मदरसों में गड़बड़ी तो गृहमंत्री इस्तीफा दें: कांग्रेस

कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा था कि अगर मदरसों में गड़बड़ी है तो गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए। इस मामले को लेकर नितिन नवीन झूठ बोल रहे हैं या केंद्र सरकार कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है।

Tags

Next Story