नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत : सीएम बच्चों का करेंगे स्वागत, स्टूडेंट्स को मिलेगा मातृभाषा में पढ़ाई करने का मौका...

नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत : सीएम बच्चों का करेंगे स्वागत, स्टूडेंट्स को मिलेगा मातृभाषा में पढ़ाई करने का मौका...
X
नए शिक्षण सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। मुख्यमंत्री बघेल सुबह 11 बजे स्कूल पहुंचकर बच्चो का तिलक लगाकर स्वागत करने वाले हैं।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- छत्तीसगढ़ में नए शिक्षण सत्र की शुरुआत आज से हो गई है। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में सीएम भूपेश बघेल पहुंचने वाले हैं। सीएम जे नारायण पांडे स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री बघेल सुबह 11 बजे स्कूल पहुंचकर बच्चो का तिलक लगाकर स्वागत करने वाले हैं।

नए शिक्षण सत्र के लिए राज्य सरकार की पहल...

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत 29 हजार 284 स्कूल की मरम्मत की गई है। इसके अलावा नए शिक्षण सत्र पर शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता सुधार के लिए सरकार ने नई पहल शुरू की है। वहीं इस काम के लिए लगभग 2 हजार करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत भी मिल गई है। प्रदेश सरकार 2023 में 4,318 बालवड़ियों खोलने वाली है। अहम बात यह है कि, अब स्कूलों में 20 भाषा-बोलियों में द्वि-भाषीय पुस्तकें तैयार की गई है। जिसके जरिए बच्चों को अपनी मातृभाषा में पढ़ाई करने का अवसर प्राप्त होगा।

बच्चों का स्वागत और अभिनंदन किया जाए- सीएम

सीएम भूपेश बघेल ने नए शिक्षण सत्र की शुरुआत के लिए कहा कि, सभी स्कूलों में नन्हें-मुन्ने बच्चों का स्वागत किया जाए। साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया है कि, समय-समय में स्कूल जाकर शिक्षकों से मिले और शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को सुधारने के लिए मदद करें।

Tags

Next Story