नए शिक्षा सत्र की शुरुआत : सीएम ने बच्चों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर किया स्वागत...बच्चों के भविष्य के लिए द्वि-भाषीय पुस्तकें तैयार

नए शिक्षा सत्र की शुरुआत : सीएम ने बच्चों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर किया स्वागत...बच्चों के भविष्य के लिए द्वि-भाषीय पुस्तकें तैयार
X
नए शिक्षा सत्र की शुरुआत आज से छत्तीसगढ़ में हो गई है। इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री बघेल जेएन पाण्डेय स्कूल में आयोजित प्रवेश उत्सव में पहुचें और उन्होंने बच्चों को तिलक लगाया, इसके बाद माला पहनाकर मिठाई खिलाई।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- नए शिक्षा सत्र की शुरुआत आज से छत्तीसगढ़ में हो गई है। इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जेएन पाण्डेय स्कूल में आयोजित प्रवेश उत्सव में पहुचें और उन्होंने बच्चों को तिलक लगाया, इसके बाद माला पहनाकर मिठाई खिलाई। इस दौरान सीएम बघेल का कहना है कि, पिछले साल राज्य में 5173 बालवाड़ियां शुरू की गई थी। इस साल 4318 बालवाड़ियां और खोल दी जाएंगी। सीएम ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि, हमारा यह संकल्प है कि, प्रदेश में उत्कृष्ट शिक्षा का वातावरण तैयार हो जाए और स्कूल की व्यवस्थाएं ठीक कर दी जाएं।

नए स्कूलों की हुई शुरूआत...

दरअसल, प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत अंग्रेजी माध्यम के 377 और हिन्दी माध्यम के 350 स्कूल शुरू किए गए हैं। हमारी सरकार ने बच्चों को अंग्रेजी भाषा सीखने पर ध्यान दिया है। ताकि वे पूरे आत्मविश्वास के साथ खड़े हो सके। इसके अलावा शिक्षा-दीक्षा स्थानीय बोलियों यानी स्थानीय भाषओं में करने की व्यवस्था भी की गई है। ताकी बच्चें भारतीय संस्कृति के साथ अंग्रेजी भी अच्छे से सीख लें।

मातृभाषा में पढ़ाई करने का मिलेगा अवसर...

20 भाषा-बोलियों में द्वि-भाषीय पुस्तकें तैयार कर दी गई हैं। इसके जरिए छत्तीसगढ़ में रहने वाले बच्चों को मातृभाषा में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। साथ ही कई स्कूल भवन जर्जर हो चुके थे। इसलिए हमारी सरकार ने ऐसे सभी स्कूल-भवनों की मरम्मत की है, जहां दिक्कतें आ रही थी। 'मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना’ के तहत 29 हजार 284 स्कूल भवनों की मरम्मत कर दी गई है। इस काम को करने के लिए लगभग 2 हजार करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत भी मिल गई थी।

Tags

Next Story