जनता के लिए लाभदायी साबित हुआ जनदर्शन : मिल रही शिकायतों का तेजी से हो रहा निराकरण, इस ब्लाक में एक भी शिकायत पेंडिंग नहीं

जनता के लिए लाभदायी साबित हुआ जनदर्शन : मिल रही शिकायतों का तेजी से हो रहा निराकरण, इस ब्लाक में एक भी शिकायत पेंडिंग नहीं
X
कलेक्टर जनदर्शन में खड़गवां जनपद के आए एक भी मामले लंबित नही है. वहीं खड़गवां अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में आए हुए 67 में से 62 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। यहां सिर्फ 5 मामले लंबित हैं। पढ़िए पूरी खबर ...

रविकांत सिंह राजपूत -मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़ - चिरमिरी - भरतपुर में जनदर्शन में आ रहे मामलों का निराकरण तेजी से हो रहा है। जिला जनदर्शन में आ रहे मामलों का निराकरण करने में जिले का खड़गवां ब्लाक अव्वल जिलेभर में अव्वल है। कलेक्टर पी एस ध्रुव के निर्देशन में खड़गवां एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर के मार्गदर्शन में खड़गवां ब्लाक के जनपद पंचायत के कुल 304 प्रकरण में सभी प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है।

खड़गंवा ब्लॉक में एक भी केस नहीं

कलेक्टर जनदर्शन में खड़गवां जनपद के आए एक भी मामले लंबित नही है। वहीं खड़गवां अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में आए हुए 67 में से 62 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। यहां सिर्फ 5 मामले लंबित हैं. इसके अलावा खड़गवां तहसीलदार कार्यालय को प्राप्त कुल 133 में से 129 मामलों का निपटारा किया जा चुका है। और केवल चार मामले लंबित है। खड़गवां के बाद भरतपुर ब्लाक जनदर्शन के मामलों का निराकरण करने में अव्वल है । भरतपुर तहसीलदार कार्यालय को प्राप्त 153 मामलों में सभी का निपटारा किया जा चुका है। यहां एक भी मामले लंबित नहीं हैं। जनदर्शन में भरतपुर जनपद को प्राप्त 222 मामलों में 219 का निराकरण किया गया है। यहां सिर्फ 3 मामले लंबित हैं।

शिक्षा विभाग में 29 मामले ,21प्रकरण का निराकरण, 8 प्रकरण लंबित

मनेन्द्रगढ़ - चिरमिरी - भरतपुर जिला जनदर्शन में अब तक शिक्षा विभाग से सम्बंधित 29 प्रकरण आये है। जिनमें से 21 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। 8 प्रकरण लंबित है। नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ में आये कुल 18 मामलों में 15 मामलों का निराकरण किया जा चुका है सिर्फ 3 प्रकरण यहां लंबित है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में केवल 2 प्रकरण आये है। जिनका निराकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य विभाग में 4 मामले, 2 प्रकरण का निराकरण, 2 प्रकरण लंबित

वहीं स्वास्थ्य विभाग में 4 प्रकरण आए है। जिनमें से 2 प्रकरण का निराकरण किया गया है। और 2 प्रकरण लंबित है। नवगठित जिले के जनदर्शन में अब तक सभी विभागों के कुल 1895 प्रकरण प्राप्त हुए है। जिनमें से 1646 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। वहीं 249 प्रकरणों का निराकरण शेष है। नए जिले में प्रत्येक बुधवार को जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। जिसमें कलेक्टर पी एस ध्रुव खुद फरियादियों के आवेदन लेकर उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को देते है।

वन विभाग के कुल 116मामले ,30 प्रकरण का निराकरण ,86 प्रकरण लंबित

कलेक्टर जनदर्शन में वन विभाग के कुल 116 मामले आए है। जिनमें से 30 प्रकरण का निराकरण किया गया है। 86 प्रकरण लंबित है। विद्युत विभाग में 5 प्रकरण आए है। और एक भी प्रकरण का निराकरण नही किया गया है। कलेक्टर पी एस ध्रुव न जनदर्शन प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सीएस पैकरा को इन विभागों के प्रकरण निराकरण कराने के निर्देश दिए है।

Tags

Next Story