करोड़पतियों को भी लुभा रहा सट्टे का धंधा, रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन करोड़पति सटोरिए

सटोरिये के खाते में पुलिस को मिले 6 करोड़ रुपये, खाता सीज करवाया
रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस ने 3 करोड़पति सट्टेबाजों को पकड़ा है। इन सट्टेबाजों का कनेक्शन जबलपुर में किसी बड़े सटोरिए से है। उसी के साथ मिलकर ये अवैध धंधा चला रहे थे। पुलिस को शक है कि रायपुर के कई और बड़े कारोबारी भी इस अवैध धंधे में शामिल रहे हैं। फिलहाल, जिन अनाज करोबारीयों को पकड़ा गया है, उनमें सिवनी निवासी किशन अग्रवाल, गुढ़ियारी निवासी विकास अग्रवाल और बलौदा बाजार निवासी राहुल अग्रवाल शामिल हैं, ये सभी अनाज करोबारी बताए गए हैं। इस गैंग का शातिर किशन ही अपनी एक आईडी बनाकर सॉफ्टवेयर के जरिए सट्टे का रैकेट चला रहा था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी किशन अग्रवाल ने एक डिजिटल आईडी बनाई थी। किसी को शक न हो उसके लिए इंटरनेशनल मोबाइल नंबर का इस्तमाल करते थे, और आईडी में 6 करोड़ रुपए पुलिस को जमा मिले। वहीं विकास के खाते में 40 लाख रुपए हैं। इन खातों को अब पुलिस ने सीज करवा दिया है। जब पुलिस ने इन्हें पकड़ा तो इनके पास से 11 हजार रुपए नकद मिले हैं। पुलिस को सूत्रों से खबर मिली कि युवक पंडरी इलाके में BMW कार में बैठकर IPL मैच पर दांव लगवा रहे हैं। ये युवक रवाना होने ही वाले थे कि पुलिस की टीम ने मौके पर उन्हें घेरा और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जो BMW कार जब्त की है वो किशन की है। किशन अनाज का कारोबारी है। इसके साथ पकड़े गए विकास की भी 12 लाख की कार जब्त की गई है। विकास भी अनाज का थोक कारोबारी है, प्रदेश के अन्य जिलों में अनाज सप्लाई करता है। राहुल अग्रवाल के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है कि भाटापारा जिले में इसकी खुद की राइस मिले और अनाज की दुकानें हैं। इनसे पूछताछ के बाद रायपुर के कुछ और बड़े लोगों के नाम सामने आए हैं, पुलिस उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS