छत्तीसगढ़ समेत तीन राज्यों में सट्टा : करोड़ों के लेनदेन का बहीखाता, 23 सटोरिए गिरफ्तार

रायपुर। बदमाशों द्वारा कारोबारी को उनके मोबाइल पर कॉल कर दस लाख रुपए की फिरौती मांगना भारी पड़ गया। फिरौती कॉल की जांच करने के बाद पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके मोबाइल की जांच की तब पुलिस को बदमाशों के गिरोह द्वारा ऑनलाइन सट्टा एप चलाने की जानकारी मिली। पढ़िए पूरी खबर...इसके बाद पुलिस ने बदमाशों से कड़ाई से पूछताछ की, तब बदमाशों ने पुलिस को दो महीने पूर्व अभनपुर में विद्युत विभाग के एक सब इंजीनियर के अपहरण करने की नाकाम कोशिश करने का खुलासा भी किया। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एएसपी सिटी अभिषेक माहेश्वरी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ऑनलाइन सट्टा संचालित करने के आरोप में 23 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके अलग-अलग बैंक अकाउंट से 45 लाख रुपए होल्ड कराया गया है। इसके साथ ही गिरफ्तार सटोरियों के सट्टा संचालित करने डेढ़ सौ बैंक खातों के बारे में जानकारी होने की पुलिस अफसर ने जानकारी दी है। गिरफ्तार सटोरियों में 17 अंतर्राज्यीय सटोरिये शामिल है। सटोरिये रायपुर, राजनांदगांव, ओडिशा तथा विशाखापट्टनम से ऑनलाइन सट्टे का संचालन कर रहे थे।
कारोबारी से फिरौती मांगने पर फंसा मास्टर माइंड
एसएसपी के मुताबिक राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के आम्रपाली सोसाइटी में रहने वाले कारोबारी अभिषेक सुराना ने एक माह पूर्व 14 जून को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात बदमाश ने उसे कॉल कर दस लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। फिरौती नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। मोबाइल नंबर की जांच करने पर पुलिस ने अभनपुर ने निवासी मधुकर सिन्हा तथा उसके एक अन्य साथी अजय उर्फ पिंटू नेताम को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के साथ मधुकर के मोबाइल की जांच की, तो पुलिस को मधुकर के मोबाइल में सट्टे से जुड़ी कई जानकारी मिली
विपिन ओडिशा, विशाखापट्टनम का मास्टर माइंड
पुलिस के अनुसार ऑनलाइन सट्टा संचालित करने के आरोप में जिन बदमाशों को गिरफ्तार किया है, उनमें से मधुकर छत्तीसगढ़ में सट्टा संचालित करने का मास्टर माइंड था, जबकि खमतराई निवासी विपिन शर्मा विशाखापट्टनम में बैठकर ओडिशा तथा कर्नाटका में ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहा था। सटोरिये ने विशाखापट्टनम में राजस्थान, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा के लड़कों को सट्टा संचालित करने नौकरी पर रखा था।
इन सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
ऑनलाइन सट्टा संचालित करने के आरोप में पुलिस ने रायपुर तथा राजनादगांव से मधुकर सिन्हा, करण सिंग घई, नवीन अग्रवाल तथा ओडिशा से फलस्वरूप पारकर, सुनील सेवानी, मुकेश सोनवाने, भारत साहू प्रभात साहू, गोपाल सिंह गाड़िया, राकेश गडिया, अजय सिंह, विपिन चंद्र भोजराम जोगी, सुरेन्द्र कुमार, सौरभ शुक्ला, पंकज साहू, शिवा अग्रवाल तथा विशाखपट्टनम से श्रीराम मूर्ति, विश्व ऊर्फ रिंकू पंचाल, मोहन लाल सैनी, विष्णुजीत कुमार, पमिडी नरेश, विपिन शर्मा को गिरफ्तार किया है।
भदौरा के तीन व सीपत के एक मकान में चोरी
चोरों ने मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भदौरा में आतंक मचाते हुए सुनील राठौर के घर से बर्तन, बिसुन राठौर के घर से गैस सिलेण्डर, चावल, साउंड सिस्टम और गोदावरी श्रीवास के घर से 40 हजार रुपए नकद चोरी कर लिया है। इसी तरह सीपत क्षेत्र के कौड़िया निवासी अवध कुमार राठौर के घर से पायल, बाजूबंद, बिछिया, चेन, सोने का लाकेट, व पांच हजार रुपए नकद चोरी कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS