चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती में खो गईं भाग्यश्री : कहा- यहां भी बॉलीवुड फिल्मों की हो सकती है शूटिंग

जगदलपुर। देश के करोड़ों युवाओं के दिलों की धड़कन "मैंने प्यार किया" नामक सुपर हिट मूवी की अभिनेत्री और बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा भाग्यश्री एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बस्तर पहुंची थी। भाग्यश्री ने जगदलपुर में आयोजित इंडियाज स्टार ब्यूटी अवार्ड में शामिल होकर ब्यूटीशियन प्रतिभागियों को अपने हाथों से अवार्ड दिया। इसके अलावा भाग्यश्री ने आज देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती को निहारा। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उन्होंने कहा कि बस्तर नैसर्गिक सुंदरता से भरपूर है। चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती ऐसी है कि यहां भी बॉलीवुड की शूटिंग हो सकती है। इसके अलावा बस्तर पहुंची भाग्यश्री उर्फ सुमन से बॉलीवुड में हो रही परिवारवाद के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि बॉलीवुड सिर्फ टैलेंट को मौका देती है, यदि आप में टैलेंट है तो आप किसी भी क्षेत्र में अपने आप को निखार सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS