Raipur: 6 सूत्रीय मांग को लेकर भनपुरी वासियों ने किया घेराव

हरिभूमि रायपुर समाचार: भनपुरी (Bhanpuri) के रहवासियों ने जनहित से जुड़ी 6 सूत्रीय मांग को लेकर बुधवार को खमतराई स्थित जोन कार्यालय का घेराव किया। इनकी प्रमुख मांगों में न्यू आनंद नगर (New Anand Nagar) में सड़क और नाली निर्माण की मांग, पार्षद द्वारा स्वीकृत गार्डन की जमीन की जांच कर लोगों के लिए तत्काल गार्डन (Garden) निर्माण करने, भनपुरी बाजार में सब्जी व्यापारी व आम नागरिकों की सुविधा के लिए लाइट की व्यवस्था कराने, मुक्तिधाम की सफाई और जीर्णोद्धार करने की मांग शामिल है।
बंजारी माता वार्ड के रहवासियों ने बुधवार को जोन 1 कार्यालय का घेराव करते हुए 6 सूत्रीय मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है, भनपुरी बाजार चौक पर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने की जरूरत है। सब्जी विक्रेता और आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर प्रकाश व्यवस्था सुधारी जाए।
वार्ड पार्षद (Ward Councillor) द्वारा स्वीकृत गार्डन (Garden) की जमीन की जांच कर तत्काल जनता के हित में उस स्थान पर बगीचे का निर्माण कराया जाए, क्योंकि वार्ड में एक भी बगीचा लोगों के लिए नहीं है, इसकी जरूरत वार्डवासी महसूस कर रहे हैं। इसके साथ ही भनपुरी (Bhanpuri) के तालाब की सफाई निरंतर कराई जाए। भनपुरी रिंग रोड मदिरा दुकान के अहाता में बिक रहे पानी पाउच और डिस्पोजल पर प्रतिबंध लगाया जाए। बाजार से नगर निगम द्वारा हटाए गए ठेले, गुमटी वालों को व्यवस्थापित कर जगह दी जाए। इस संबंध में रहवासियों ने जोन कमिश्नर (Commissioner) के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में लक्की वर्मा, विकास मिश्रा, लक्ष्मीकांत तिवारी सहित स्थानीय रहवासी शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS