Bhanupratappur By Election : सावित्री देवी के साथ सामने आए 13 अन्य दावेदार, अब असमंजस में फंसी कांग्रेस पार्टी-सर्वे कराने का निर्णय

Bhanupratappur By Election : सावित्री देवी के साथ सामने आए 13 अन्य दावेदार, अब असमंजस में फंसी कांग्रेस पार्टी-सर्वे कराने का निर्णय
X
उपचुनाव के लिए सावित्री मंडावी के साथ-साथ 13 अन्य दावेदारों के नाम सामने आए। इसे लेकर आज पार्टी हाई कमान ने ये बैठक रही थी। कुल 14 लोगों की दावेदारी से कांग्रेस असमंजस में पड़ गई है। पढ़िए पूरी खबर...

भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापुर उपचुनाव को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस की थी, जो अब समाप्त हो चुकी है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए समीकरण बदल चूका है। कांग्रेस से 14 लोगों की दावेदारी सामने आने से पार्टी असमंजस में पड़ गई है। अब इसे लेकर पीसीसीचीफ मोहन मरकाम का बयान सामने आया है।

दरअसल भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेस से 14 लोगों की दावेदारी सामने आई है। यहां उपचुनाव के लिए सावित्री मंडावी के साथ-साथ 13 अन्य दावेदारों के नाम सामने आए। इसे लेकर आज पार्टी हाई कमान ने ये बैठक रही थी। कुल 14 लोगों की दावेदारी से कांग्रेस असमंजस में पड़ गई है। यह तय कर पाना मुश्किल हो गया है कि टिकट किसे मिलेगा, जिसे लेकर पार्टी हाई कमान ने आज यह बैठक रखी थी।

जो जनता की पसंद होगी उसे दिया जाएगा टिकट

अब इस बैठक को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार के स्तर पर सर्वे कराया जाएगा। 15 नवंबर से पहले एक बार फिर चुनाव समिति की बैठक होगी। जो जनता की पसंद होगी उसे ही टिकट दिया जायेगा। हर किसी की मंशा होती चुनाव लड़ने की। टिकट देना या नहीं देना हाईकमान का विशेषाधिकार है। हम पैनल बनाकर भेजेंगे, इसमें किसी एक नाम पर मुहर लगेगी।

Tags

Next Story