Bhanupratappur By Election : मतगणना की तैयारियों में जुटा प्रशासन, 19 राउंड की मतगणना के बाद होंगे नतीजे साफ

Bhanupratappur By Election : मतगणना की तैयारियों में जुटा प्रशासन, 19 राउंड की मतगणना के बाद होंगे नतीजे साफ
X
ईवीएम मशीनें स्ट्रांग रूम में सील बन्द कर दी गई है। अब प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुटा हुआ है। मतगणना का कार्य शासकीय पीजी कालेज में 8 दिसम्बर की सुबह 8 बजे से शुरू होगा और साढ़े 8 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे। पढ़िए पूरी खबर..

कांकेर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान पूरा हो चूका है। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा होगी। प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जूट गया है। सभी ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम बंद कर दिया गया है।

यहां मतदान पूर्ण होने के बाद सभी ईवीएम मशीनें स्ट्रांग रूम में सील बन्द कर दी गई है। अब प्रशासन मतगणना की तैयारी में जुटा हुआ है। मतगणना का कार्य शासकीय पीजी कालेज में 8 दिसम्बर की सुबह 8 बजे से शुरू होगा और साढ़े 8 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे।

3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था

मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाए गए है, और 19 राउंड की मतगणना के बाद नतीजे साफ हो जायेगें। उप निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम ने बताया कि सभी तैयारी पुरी कर ली गई है। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है। स्ट्रांग रूम के बाहर 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। वहीं, उन्होंने बताया कि, कुल 19 राउंड की मतगणना के बाद नतीजे साफ जाएंगे।

Tags

Next Story