Bhanupratappur By Election : सर्व आदिवासी समाज का बड़ा निर्णय, अकबर कोर्राम समाज की तरफ से लड़ेंगे उपचुनाव, सभी प्रत्याशी नाम वापस लेने पहुंचे

Bhanupratappur By Election : सर्व आदिवासी समाज का बड़ा निर्णय, अकबर कोर्राम समाज की तरफ से लड़ेंगे उपचुनाव, सभी प्रत्याशी नाम वापस लेने पहुंचे
X
सर्व आदिवासी समाज ने बड़ा निर्णय लिया है। आदिवासी समाज अब अकबर कोर्राम समाज की तरफ से उपचुनाव लड़ेगा। आदिवासी समाज की तरफ से 10 प्रत्याशी शेष मैदान में थे, अब सभी प्रत्याशी नाम वापस लेने पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर...

गौरव श्रीवास्तव/कांकेर। छत्तीसगढ़ में कांकेर में होने वाले भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बेहद तेज हो चुकी है। कांग्रेस-भाजपा के एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के बीच आदिवासी समाज का एक वीडियो सामने आया है।इसमें समाज के नेता समाज के लोगों को अपने ही प्रत्याशी को वोट देने की शपथ दिलवाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो भानुप्रतापपुर ब्लॉक के कच्चे गांव का है। यहां बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग एकत्रित है और उपचुनाव में सर्व आदिवासी समाज की तरफ से मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी की पूरी मदद करने और उसे ही वोट देने की शपथ ले रहे हैं। देखिए वीडियो-

शेष 9 प्रत्याशी नामांकन वापस लेने पहुंचे

उल्लेखनीय है कि हर गांव से प्रत्याशी उतारने का दावा करने वाले आदिवासी समाज के 16 प्रत्याशी मैदान में थे। इसमें 6 लोगों ने पहले ही नामांकन वापस ले लिया है, जिसके बाद समाज के पास 10 प्रत्याशी ही बचे थे। लेकिन अब सर्व आदिवासी समाज ने बड़ा निर्णय लिया है। आदिवासी समाज अब अकबर कोर्राम समाज की तरफ से उपचुनाव लड़ेगा। आदिवासी समाज की तरफ से 10 प्रत्याशी शेष मैदान में थे। इनमें से 9 प्रत्याशी नाम वापस लेने पहुंचे हैं। अब केवल एक ही प्रत्याशी से आदिवासी समाज चुनाव लड़ेगी। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story