भानुप्रतापपुर उप चुनाव : नक्सल इलाकों में बंपर वोटिंग, 17 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में 80 प्रतिशत तक मतदान

गौरव श्रीवास्तव-कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा के उप चुनाव में वोटिंग का नया रिकॉर्ड बन गया है। यहां नक्सल प्रभावित इलाकों के मतदताओं ने बम्फर वोटिंग कर सामान्य इलाकों को पीछे छोड़ दिया, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है, कि जिले में अब नक्सलियों की पैठ कमजोर हो रही है और ग्रामीणों का भरोसा पुलिस और सुरक्षाबल के प्रति बढ़ रहा है।
17 अति संवेदनशील केंद्र में 60 से 80 प्रतिशत मतदान
अति संवेदनशील मतदान केंद्रों में सामान्य इलाकों से ज्यादा वोटिंग हुई है। इन इलाकों में 60 से 80 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भानुप्रतापपुर विधानसभा में 82 संवेदनशील और 17 अति संवेदनशील मतदान केंद्र थे, जिसमें वोटरों ने रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग कर पुलिस के लिए एक नई उम्मीद जगाई है। नक्सल इलाकों में वोटिंग करवाना पहले पुलिस के लिए बड़ी चुनौती रहती थी, लेकिन अब हालात बदलते नजर आ रहे हैं, जो की सुकून देने वाला है।
ग्रामीणों का पुलिस पर विश्वास बढ़ा
एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया था। साथ ही बाहर से भी फोर्स बुलायी गई थी। साथ ही मतदताओं को जागरूक करने प्रशासन ने भी काफी पहल की थी। उन्होंने कहा कि फोर्स लगातार नक्सल इलाकों में गश्त कर रही थी। ग्रामीणों के बीच लगातर रहने से उनके मन में पुलिस में प्रति विश्वास बढ़ा है और यही कारण है कि मतदाता बिना डरे मतदान करने घरों से निकले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS