Bhanupratappur By Election: बड़े नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी का हुआ नामांकन, रैली से पहले सभा में बोले सीएम बघेल- पति के सपनों को पूरा करेंगी सावित्री मंडावी

Bhanupratappur By Election: बड़े नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस प्रत्याशी का हुआ नामांकन, रैली से पहले सभा में बोले सीएम बघेल- पति के सपनों को पूरा करेंगी सावित्री मंडावी
X

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में आज अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और क्षेत्र के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे।

यहां कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी के नामांकन रैली से पहले सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, मनोज मंडावी के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है। छात्र जीवन से ही मनोज मंडावी राजनीति में सक्रिय थे। क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार समर्पित रहते थे। उनके जाने से कांग्रेस को अपूरणीय क्षति हुई है।

पति के सपनों को पूरा करेगी सावित्री मंडावी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा-सभी से विचार विमर्श करने के बाद सावित्री मंडावी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। अपने पति के अधूरे कामों को पूरा करने के लिए वे आगे आई हैं, जितने वोटों से मनोज मंडावी जीते थे, उससे भी ज्यादा वोट से सावित्री मंडावी को जिताना है।

जो वादा किया, उसे पूरा किया

हमारी सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में जो भी वादा किया उसे पूरा किया है। किसानों और आदिवासियों की उपज का वाजिब कीमत दिलाने का काम किया। सभी के आय में वृद्धि करने का काम हमारी सरकार ने किया है। छत्तीसगढ़ में शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ हमने संस्कृति बचाने का भी काम किया है। इसके लिए बीजेपी को 15 साल का मौका मिला, आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया। बीजेपी के कारण ही आरक्षण रद्द हुआ, जिसका जो हक है उसे उतना आरक्षण मिलेगा।

विधानसभा की विशेष बैठक बुलायी है : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने सभा में कहा-मैंने इस बात की गारंटी समाज के लोगों को दी है। हमने पेशा का नियम लागू किया, बीजेपी नहीं चाहती कि आदिवासियों को उनका हक और अधिकार उन्हें मिले। आरक्षण मुद्दे पर हमने एक और दो दिसम्बर को विधानसभा की विशेष बैठक बुलाई है।देखिए वीडियो ...



Tags

Next Story