Bhanupratappur By Election : कांग्रेस ने 21171 मतों से मारी बाजी, दूसरे स्थान पर रही बीजेपी, तीसरे पर सर्व आदिवासी समाज

Bhanupratappur By Election : कांग्रेस ने 21171 मतों से मारी बाजी, दूसरे स्थान पर रही बीजेपी, तीसरे पर सर्व आदिवासी समाज
X

गौरव श्रीवास्तव -कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के भानुप्रतापुर विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल कर ली है। जीत के जश्न में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह देखा जा रहा है। जिला मुख्यालय पटाखों की आवाज से गूंज रहा है। बैंडबाजो की आवाज थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगाने में मग्न है। एक दूसरे को बधाई देने का दौर जारी है।

विदित हो कि कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानन्द नेताम को 21171 मतों से हराया। तीसरा स्थान आदिवासी समाज को मिला। कुल 19 राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 65327 और भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम को 44229 वोट मिले। वही सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी को 23371 वोट मिले। इस जीत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जनता का सरकार पर भरोसा कायम है। देखिए वीडियो...


Tags

Next Story