Bhanupratappur By Election : डा. रमन बोले - छत्तीसगढ़ में अभी भ्रम, छल, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली सरकार चल रही है

Bhanupratappur By Election : डा. रमन बोले - छत्तीसगढ़ में अभी भ्रम, छल, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी वाली सरकार चल रही है
X
डॉ. रमन सिंह ने कई छत्तीसगढ़ी कहावत और मुहावरों का उदाहरण देते हुए भूपेश बघेल की योजनाओं की असफलता को गिनाया। इसमें सबसे ज्यादा उन्होंने सड़क, पुल-पुलिया और स्कूल पर कटाक्ष किया है। पढ़िए पूरी खबर...

फिरोज खान-भानूप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के भानूप्रतापपुर उपचुनाव में स्टार प्रचारक के तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पहुंचे। इस दौरान डा. रमन सिंह ने वर्तमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में अभी भ्रम, छल, भ्र्ष्टाचार और गुंडागर्दी वाली सरकार चल रही है। विकास का भ्रम फैलाकर लोगों को भरमाने की कोशिश की जा रही है। भानुप्रतापपुर उप चुनाव में पूरा प्रशासन कांग्रेस को जिताने के लिए जुटा हुआ है।

इस दौरान डॉ. रमन सिंह ने कई छत्तीसगढ़ी कहावत और मुहावरों का उदाहरण देते हुए भूपेश बघेल की योजनाओं की असफलता को गिनाया। इसमें सबसे ज्यादा उन्होंने सड़क, पुल-पुलिया और स्कूल पर कटाक्ष किया है। साथ ही उन्होंने इस उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को वोट देकर भारी मतों से जिताने की अपील की है।

भाजपा के दिग्गज नेता रहे मौजूद

इस सभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, संगठन मंत्री पवन साय समेत प्रदेश भाजपा के तमाम दिग्गज मौजूद रहे। देखें वीडियो...


Tags

Next Story