Bhanupratappur By Election : सामने आने लगे चुनावी हथकंडे, अब एक पार्टी के प्रत्याशी को डराने-धमकाने और अपहरण का लगा आरोप

गौरव श्रीवास्तव- कांकेर। छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र का उप चुनाव सत्तापक्ष और विपक्ष के लिए नाक का सवाल बन गया है। इसीलिए दोनो पक्ष कोई भी कसर छोउ़ने को तैयार नहीं हैं। सरगर्मी इस कदर बढ़ गई है कि अब प्रत्याशियों के अपहरण तक की चर्चाएं होने लगी हैं। इसी क्रम में आम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के नेताओं ने अपने प्रत्याशी के अपहरण का आरोप लगाया है। उधर कहा जा रहा है कि, आम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मैदान छोड़ दिया है। लेकिन आम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी पर डरा-धमकाकर चुनाव मैदान से हटाने का आरोप लगाया है।
विधायक अनूप नाग के साथ फोटो दिखाया जा रहा
पार्टी के नेतागण अपने आरोपों को मजबूत बताते हुए एक फोटो दिखा रहे हैं, जिसमें अन्तागढ़ विधायक अनूप नाग के साथ-साथ आम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के प्रत्याशी शिवलाल पुडो भी दिखाई दे रहे हैं। इसी फोटो के बल पर पार्टी के नेतागण अपहरण और डराने-धमकाने का आरोप लगा रहे हैं।
चुनाव आयोग और पुलिस में शिकायत
वहीं, आम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया के बस्तर प्रभारी रुकधर पुडो का आरोप है कि, हमारे प्रत्याशी का अपहरण कर कांग्रेस ने जबरन अपनी पार्टी में प्रवेश करवाया है। प्रत्याशी अब तक अपने घर से लापता है। पार्टी ने चुनाव आयोग को मेल से शिकायत भेजा है। साथ ही थाने में भी लिखित शिकायत दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS