Bhanupratappur By Election : दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने प्रोफेसर पद से दिया इस्तीफा, कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा

Bhanupratappur By Election : दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने प्रोफेसर पद से दिया इस्तीफा, कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा
X
हालांकि कांग्रेस की तरफ से अभी प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ही कांग्रेस प्रत्याशी होंगी। पढ़िए पूरी खबर...

गौरव श्रीवास्तव-कांकेर। छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव का ऐलान होते ही क्षेत्र के दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने प्रोफेसर पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी उन्हें भानुप्रतापपुर विधानसभा से अपना अधिकारिक प्रत्याशी बनाने जा रही है। सूत्र बतातें हैं कि श्रीमती सावित्री मंडावी को इस आशय के संकेत मिलने पर ही उन्होंने प्रोफेसर पद से इस्तीफा दिया है। उल्लेखनीय है कि आज ही चुनाव आयोग ने 5 दिसम्बर को भानुप्रतापपुर विस क्षेत्र में उपचुनाव कराने की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ ही दोनो बड़े सियासी दलों में हलचल तेज हो गई है। भाजपा के बड़े नेता भी भनुप्रतापपुर पहुंचकर पार्टी की बैइक कर चुके हैं। हालांकि कांग्रेस की तरफ से अभी प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि दिवंगत विधायक मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ही कांग्रेस प्रत्याशी होंगी।

Tags

Next Story