Bhanupratappur By Election : नामांकन फार्म खरीदने पहुंचने 50 से ज्यादा उम्मीदवार, हर गांव से प्रत्याशी की जिद पर अड़ा सर्व आदिवासी समाज

गौरव श्रीवास्तव-कांकेर। भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर नामांकन का दौर जारी है, उपचुनाव में आदिवासी समाज के हर गांव से उम्मीदवार उतारने के फैसले के बाद आज सर्व आदिवासी समाज के 50 से अधिक उम्मीदवार नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे हैं। आदिवासी समाज ने दावा किया है कि आज 100 उम्मीदवार आदिवासी समाज की तरफ से नामांकन फार्म खरीदेंगे। इसके पहले 10 नवम्बर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है, अब तक केवल 2 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा था, लेकिन आज सोमवार को बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग नामांकन फार्म खरीदने पहुंचे हैं।
क्षेत्र में 465 गांव हैं, इतने प्रत्याशी खड़े हुए तो....
आदिवासी समाज यदि अपने दावे पर अडिग रहता है और उपचुनाव में हर गांव से प्रत्याशी उतारता है तो प्रशासन के लिए उपचुनाव सम्पन्न करवाना बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। भानुप्रतापपुर विधानसभा में 465 गांव हैं। यदि इतनी बड़ी संख्या में आदिवासी समाज प्रत्याशी उतारता है तो ईवीएम मशीन की संख्या बेहद ज्यादा बढ़ जाएगी। सबसे बड़ी चुनौती इतने कम समय में ईवीएम मशीन मंगवाना और उसे अपडेट करना होगा। देखिए वीडियो-
हर हाल में आदिवासी समाज लड़ेगा चुनाव: ठाकुर
वहीं आदिवासी समाज दावा कर रहा है कि, वह हर गांव से अपना प्रत्याशी उतारकर रहेंगे। आदिवासी समाज के नेता जीवन ठाकुर ने कहा है कि, आज 100 से ज्यादा लोग नामांकन फार्म खरीदेंगे और शेष लोग भी जल्द नामांकन फार्म लेने आएंगे। उन्होंने कहा कि समाज हर हाल में चुनाव लड़ेगा और जीतकर रहेगा। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS