Bhanupratappur By Election : राजनीतिक सरगर्मियां तेज, BJP प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे मरकाम, सर्व आदिवासी समाज के 5 प्रत्याशी भी नाम वापस लेने पहुंचे

Bhanupratappur By Election : राजनीतिक सरगर्मियां तेज, BJP प्रत्याशी का नामांकन रद्द करने की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे मरकाम, सर्व आदिवासी समाज के 5 प्रत्याशी भी नाम वापस लेने पहुंचे
X
मोहन मरकाम ने भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर गैंग रेप के आरोप के बाद भानुप्रतापपुर उपचुनाव में नामांकन रद्द करने की शिकायत लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। पढ़िए पूरी खबर...

कांकेर। छत्तीसगढ़ में कांकेर में होने जा रहे भानुप्रतापपुर उपचुनाव की तारीख नजदीक आते-आते राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। एनएसयूआई महासचिव के दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद कांग्रेस ने भी भाजपा पर बड़ा आरोप गया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम पर गैंग रेप के आरोप के बाद भानुप्रतापपुर उपचुनाव में नामांकन रद्द करने की शिकायत लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। बता दें कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए नाम वापसी का आज आखिरी दिन है। इसके चलते सर्व आदिवासी समाज के 5 प्रत्याशी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभद्रा सलाम के साथ कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में आज अपना नाम वापस लेने पहुंचे। देखिए वीडियो-

नाबालिग को देह व्यपार में धकेला

उल्लेखनीय है कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर ब्रह्मानंद नेताम को गैंग रेप का आरोपी बताया था। साथ ही नाबालिग को देह व्यापार में ढकेलने जैसे आरोप भी लगाए थे। पीसीसी चीफ ने ब्रह्मानंद नेताम पर झारखंड के जमशेदपुर जिले में 15 साल की नाबालिग से गैंग रेप करने और नाबालिग को देह व्यपार में धकेलने का आरोप लगाते हुए एफआईआर की कॉपी भी मीडिया को दिखाई थी और घटना 2019 की बताई थी। पीसीसी चीफ ने कहा था कि पुलिस ने पहले 5 आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी, जिसके बाद जांच में 10 से 12 आरोपी सामने आए, जिसमें भाजपा प्रत्याशी ब्रहमानन्द नेताम भी शामिल है।

5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार

मोहन मरकाम ने जमशेदपुर के थाना टेल्को में अपराध क्रमांक 84/2019 में 15 मई 2019 को पास्को एक्ट समेत अनेक धाराओं में अपराध दर्ज किए जाने की जानकारी दी थी। श्री मरकाम ने खुलासा करते हुए बताया था कि, पीड़िता ने एक डायरी में गैंग रेप के सभी आरोपियों के नाम लिखकर रखे थे। इस मामले में झारखंड पुलिस ने छतीसगढ़ से संबन्ध रखने वाले शीतल उर्फ़ सपना महतो, सुरेंद्र सिन्हा को महासमुंद से 2019 में ही गिरफ्तार किया था। ब्रह्मानंद नेताम का नाम पुलिस की ओर से पेश चालान में भी शामिल है। झारखंड पुलिस ने प्रमुख आरोपियों के सीडीआर रिपोर्ट और पीड़िता के पास से मिली डायरी के आधार पर जांच आगे बढ़ाया था। इसमें ब्रह्मानंद नेताम के नाम का खुलासा हुआ है। झारखंड पुलिस ने 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार लिया है, जबकि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस धर पकड़ कर रही है।

कभी भी हो सकती है भाजपा प्रत्याशी की गिरफ्तारी

पीसीसी चीफ ने कहा था कि भाजपा प्रत्याशी की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है। अगर भाजपा माता-बहनों की इज़्ज़त करती है, तो उन्हें तत्काल ब्रह्मानंद नेताम का प्रचार करना बंद कर देना चाहिए। उन्होंने कहा था कि भाजपा प्रत्याशी ने नाम निर्देशन पत्र में इस घटना के सम्बंध में उल्लेख नहीं किया है। भाजपा प्रत्याशी के इस कृत्य से पूरे छतीसगढ़ का सिर शर्म से झुक गया है।


Tags

Next Story