भारत जोड़ो यात्रा : पदयात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री, सेवा पखवाड़ा पर कहा- अच्छी बात है मनाएं, लेकिन यह भी बताएं कि जनता को राहत कहां है...

भारत जोड़ो यात्रा : पदयात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री, सेवा पखवाड़ा पर कहा- अच्छी बात है मनाएं, लेकिन यह भी बताएं कि जनता को राहत कहां है...
X
सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर सीएम ने कहा कि अच्छी बात है मनाएं, लेकिन यह भी बताएं कि जनता को राहत कहां है। महंगाई कम नहीं हो रही, बेरोजगारी दूर नहीं हुई, 15 लाख देने का वादा पूरा नहीं हुआ, किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई और ना ही अब तक लोगों के अच्छे दिन नहीं आए। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। कांग्रेस की भारत जोड़ो पदयात्रा शुक्रवार को केरल के कोल्लम जिले से फिर शुरू हुई। इस यात्रा में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि पहले चरण की यात्रा में शामिल हुआ था, आज एक बार फिर से इस यात्रा में शामिल हुआ हूं। इस पदयात्रा को आम जनता का समर्थन मिल रहा है, राहुल गांधी के साथ लोग जुड़ रहे हैं।

डॉ. रमन सिंह आदिवसियों का लाभ लेना चाहते हैं : बघेल

देश में चीता की वापसी पर श्री बघेल ने कहा कि चीतों की वापसी हो रही है, ये अच्छी बात है। देश के लोगों को अब यहां चीता देखने को मिलेगा। 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने पर सीएम बघेल ने कहा कि हमारी सरकार में इसे लेकर प्राथमिकता से प्रयास किया गया था। हमें सफलता मिली है, इसके लिए हमने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। अब इस पर डॉ. रमन सिंह आदिवसियों का लाभ लेना चाहते हैं। उनके पास तो 15 साल का कार्यकाल था, लेकिन तब तो नहीं हुआ।

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम पर क्या बोले मुख्यमंत्री

भाजपा के सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर भूपेश बघेल ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अच्छी बात है मनाएं, लेकिन यह भी बताएं कि जनता को राहत कहां है। महंगाई कम नहीं हो रही, बेरोजगारी दूर नहीं हुई, 15 लाख देने का वादा पूरा नहीं हुआ, किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई और ना ही अब तक लोगों के अच्छे दिन नहीं आए।

Tags

Next Story