भारत सीरीज नंबर प्लेट लेना पड़ेगा मंहगा, 25 फीसदी ज्यादा टैक्स

रायपुर।भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 28 अगस्त 2021 को भारत सीरीज नंबर प्लेट लांच की है, लेकिन छत्तीसगढ़ में अब तक इसका पंजीयन प्रारंभ नहीं हुआ है। आटोमोबाइल्स सेक्टर से जुड़े कारोबारियों का कहना है, नए साल में छत्तीसगढ़ में भी ऐसे वाहनों का पंजीयन प्रारंभ होगा, लेकिन इस सीरीज के नंबर लेना आसान नहीं होगा। इसके लिए जहां जरूरत बतानी होगी, वहीं रोड टैक्स भी 25 फीसदी ज्यादा देना होगा। एक बार में इसका टैक्स भी नहीं लगेगा, हर दो साल में टैक्स देना पड़ेगा।
एक राज्य में काम करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ कई बड़ी निजी कंपनियों के कर्मचारियों को भी एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर अपने वाहनों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने देशभर के लिए एक ही सीरीज भारत सीरीज (बीएच) प्रारंभ की है। इस सीरीज के नंबर कई राज्यों के परिवहन विभागों ने देने भी प्रारंभ कर दिए हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसकी शुरुआत नहीं हुई है। इस संबंध में राज्य सरकार केंद्रीय मंत्रालय से कुछ जानकारी लेने के बाद इसको अगले साल प्रारंभ करेगी, ऐसा कहा जा रहा है।
नंबर लेना आसान नहीं
बीएच सीरीज के नंबर लेना हर किसी के लिए आसान नहीं होगा। अक्सर इस तरह की कोई सुविधा प्रारंभ होती है तो लोग अपने को वीवीआईपी बताने के लिए ऐसी सुविधा का लाभ ले लेते हैं, लेकिन जो भी बीएच सीरीज के नंबर चाहेंगे, उनको इसकी जरूरत बतानी होगी। ये नंबर आम आदमी को मिलना संभव नहीं होगा। केंद्र सरकार के कर्मचारी, जिनका देश के किसी भी राज्य में तबादला हो सकता है, वे इस सुविधा के हकदार होंगे। इसी के साथ ऐसी निजी कंपनियां, जिनके चार से ज्यादा राज्यों में दफ्तर होंगे और उनके कर्मचारियों के तबादले दूसरे राज्यों में होते रहते हैं, उनको भी यह सुविधा मिल पाएगी। जो काराेबारी हमेशा अपने काराेबार के लिए अपने वाहन से दूसरे राज्यों में ही जाते हैं, वे भी बीएच सीरीज ले सकेंगे।
लगेगा ज्यादा शुल्क का फटका
बीएच सीरीज के वाहनों के लिए दूसरे वाहनों की तरह एक ही बार में लाइफटाइम रोड टैक्स के स्थान पर हर दो साल में टैक्स देना होगा। जिनके पास यह वाहन रहेगा, वे उन सालों में जिस राज्य में रहेंगे, उस राज्य के परिवहन विभाग में शुल्क जमा करेंगे। इसी के साथ यह शुल्क सामान्य वाहनों काे लगने वाले शुल्क से 25 फीसदी ज्यादा होगा। बीएच सीरीज नंबर प्लेट को तीन अलग-अलग केटेगरी में बांटा गया है। इसमें 10 लाख रुपए से कम कीमत वाले वाहनों के लिए भारत सीरीज नंबर प्लेट लेने के लिए वाहन के कीमत की 8 प्रतिशत फीस देनी होगी। इसके बाद 10 से 20 लाख रुपए के बीच के कीमत वाले वाहन के लिए 10 प्रतिशत तक चार्ज देना होगा। अगर वाहन की कीमत 20 लाख रुपए से ज्यादा है तो मालिक को बीएच सीरीज नंबर प्लेट प्राप्त करने के लिए वाहन की कीमत का 12 प्रतिशत का भुगतान करना होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS