'भरोसे का सम्मेलन' : सीएम बघेल बोले- गाय और गोठान के बीच आने वालों को परलोक में भी जगह नहीं मिलेगी

भरोसे का सम्मेलन : सीएम बघेल बोले- गाय और गोठान के बीच आने वालों को परलोक में भी जगह नहीं मिलेगी
X
मुख्यमंत्री ने कहा, गाय और गोठान के बीच आने वालों को लोक-परलोक में भी जगह नहीं मिलेगी। भाजपा राम के नाम पर वोट मांगती है, हमारी सरकार रामायण करा रही है। क्या बोलीं कुमारी सैलजा पढ़िए...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित पाटन के सांकरा गांव में रविवार को कांग्रेस के 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, वरिष्ठ नेता नंदकुमार साय, मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, विधायक, महापौर, निगम मंडल आयोग के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल हुए।

भाजपाइयों को नहीं मालूम कि गाय कब गोठान में रहती है

भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान सीएम बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद किया और भाजपा पर जमकर हमला बोला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बघेल ने कहा कि, राजीव जी कहते थे किसानों की मजबूती से ही देश मजबूत होगा। धान की कीमत जितनी छत्तीसगढ़ में मिल रही उतनी कहीं और नहीं। उन्होंने कहा, गाय और गोठान के बीच आने वालों को लोक-परलोक में भी जगह नहीं मिलेगी। भाजपा राम के नाम पर वोट मांगती है, हमारी सरकार रामायण करा रही है। BJP के नेता गोशाला वाले हैं, हम गोठान वाले। भाजपा के लोगों को नहीं मालूम कि गाय कब गोठान में रहती है। BJP सरकार कमीशन के लिए योजना बनाती थी। छत्तीसगढ़ में जाति भेद हो सकता है पर वैमनस्यता नहीं। हम सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं। हमारी सरकार ने किसानों के हाथ में पैसा देने का काम किया। मनरेगा के तहत 26 लाख से अधिक रोजगार दिया गया।

भाजपा ने छीन ली थी लोगों की मुस्कुराहट : कुमारी सैलजा

भरोसे के सम्मेलन में कुमारी सैलजा ने कहा कि, भाजपा ने 15 साल में लोगों की मुस्कुराहट छीन ली थी। हमारी सरकार ने इसे लौटाने का काम किया। मैं चुनौती देकर कहती हूं भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा के लोग कांग्रेस हटाने की बात करते थे, अब इस देश से भाजपा को हटाने का समय आ गया है।

हितग्राहियों को मिले पैसे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन के सांकरा में आयोजित भरोसे का सम्मेलन में राशि का अंतरण किया। इसमें न्याय योजनाओं के तहत 2,000 करोड़ से अधिक की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की गई। वहीं 13 जिलों के राजीव युवा मितान क्लबों को 7.71 करोड़ रुपए मिले। बता दें कि, राजीव युवा मितान क्लबों का गठन युवाओं को रचनात्मक कार्यों से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया है। योजना प्रारंभ होने से अब तक राजीव युवा मितान क्लबों को 60 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि उपलब्ध कराई गई है।

Tags

Next Story