चिटफंडियों पर भाटापारा पुलिस का शिकंजा- 22 लोगों से ठगी के आरोपी चिटफंड कंपनी के 2 डायरेक्टर गिरफ्तार

भाटापारा। पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला द्वारा, समीक्षा बैठक आयोजित कर चिटफंड के प्रकरणों में अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं आरोपी कंपनी संचालकों द्वारा अवैधानिक रूप से अर्जित संपत्ति को कुर्की कर पीड़ित पक्ष को लौटाये, जाने के संबंध में निर्देश दिए गए. जिसका पालन करते हुए थाना भाटापारा ग्रामीण द्वारा प्रार्थी राम कुमार रावटे पिता स्वर्गीय, बनऊं राम रावटे उम्र 59 वर्ष ग्राम खपरी थाना भाटापारा ग्रामीण के लिखित आवेदन "सनशाइन इंफ्राबिल्ड कारपोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर द्वारा एजेंटों के माध्यम से आम जनता को लोक लुभावनी स्कीम बता कर अधिक ब्याज देने का झांसा देकर 22 लोगों से कूल 180225 रुपया जमा करा कर मैच्योरिटी अवधि के पूर्व उक्त कंपनी को बंद कर फरार हो गया" की रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सनशाइन इंफ्राबिल्ड कारपोरेशन लिमिटेड के संचालक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राम कुमार रावटे पिता स्वर्गीय, बनऊं राम रावटे उम्र 59 वर्ष ग्राम खपरी थाना भाटापारा ग्रामीण ने लिखित आवेदन प्रस्तुत कर सनशाइन इंफ्राबिल्ड कारपोरेशन लिमिटेड के डायरेक्टर द्वारा एजेंटों के माध्यम से आम जनता को लोक लुभावनी स्कीम बता कर अधिक ब्याज देने का झांसा देकर 22 लोगों से कूल 180225 रुपया जमा करा कर मैच्योरिटी अवधि के पूर्व उक्त कंपनी को बंद कर फरार हो गया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 475/2019 धारा 420,34 भादवी , 45 इनामी चिटफंड और धन परिचालन 10 छत्तीसगढ़ के निरीक्षकों का हितों का संरक्षण अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया! प्रकरण की विवेचना एवम आरोपीयो के पता तलाश दौरान कंपनी के संचालक 01.सुरेंद्र सिंह बघेल पिता पुत्तू सिंह बघेल उम्र 37 वर्ष निवासी विनोद नगर भिंड मध्य प्रदेश 02. धर्म सिंह कुशवाहा पिता रामरतन कुशवाहा उम्र 35 वर्ष निवासी भवानीपुर थाना भिंड मध्य प्रदेश के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से जिला जेल कोरबा से आज दिनांक 17.11.2021 को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिनका न्यायिक अभिरक्षा हेतु जिला एवं सत्र न्यायालय बलौदाबाजार के समक्ष पेश किया जाएगा ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS