Bhet Mulakat : सीएम ने कहा- युवाओं के सपने पूरा करना हमारा कर्तव्य...भाजपा को INDA से तकलीफ क्यों...

गौरव शर्मा/रायपुर- सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) दो दिवसीय बस्तर दौरे पर हैं। राजधानी रायपुर से बस्तर के लिए रवाना होने से पहले सीएम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, युवा ही सपने देखते हैं और उनके सपनों को पूरा करने का कार्य हमारा है। इसके लिए 22 अगस्त को सरगुजा में युवाओं से भेंट मुलाकात (Bhet Mulakat) करेंगे।
बता दें, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग में पहले ही सीएम बघेल युवाओं से चर्चा कर चुके हैं। आज बस्तर में होने वाले आयोजन में भी युवाओं से रूबरू होंगे।
शाह आ रहे हैं तो शासकीय कार्यक्रम होगा...
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा कि, सहकारिता के हिसाब से शाह प्रदेश में आते हैं। वे यहां आते रहते हैं, BJP कार्यालय दो-तीन बार जा चुके हैं। अगर आ रहे हैं तो शासकीय कार्यक्रम जरूर होगा।
दूसरी किस्त होगी जारी...
किसान न्याय योजना (Kisan Nyay Yojana) की दूसरी किस्त को लेकर सीएम ने कहा कि, 20 अगस्त को दूसरी किस्त जारी कर दी जाएगी। महासमुंद में 'भरोसे का सम्मेलन' के आयोजित होगा, जिसमें 24 लाख से ज्यादा किसानों को राशि प्रदान की जाएगी।
INDIA सही दिशा में जा रहा है...
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने विपक्ष के गठबंधन को घमंडिया गठबंधन बताया था। इसी बयान को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि, जबसे गठबंधन बना और नाम INDIA रखा गया है, तब से भाजपा बेचैन है। BJP के निचले स्तर के नेताओं से लेकर शीर्ष नेतृत्व परेशान होते हुए नजर आ रहे है। BJP नेता आलोचना का कोई मौका नहीं छोड़ते, दिन रात INDIA उनके दिमाग में घूम रहा है। यानी INDIA सही दिशा में चल रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS