Bhet Mulakat : सीएम आज सरगुजा के दौरे पर रहेंगे...युवाओं से करेंगे भेंट मुलाकात...

Bhet Mulakat : सीएम आज सरगुजा के दौरे पर रहेंगे...युवाओं से करेंगे भेंट मुलाकात...
X
सीएम भूपेश बघेल आज सरगुजा के दौरे पर रहने वाले हैं। वे आज युवाओं से भेंट मुलाकात करेंगे...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) आज सरगुजा के दौरे पर रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री अंबिकापुर के शासकीय पीजी कॉलेज ग्राउंड के हॉकी स्टेडियम में युवाओं के लिए संचालित योजनाओं और प्रदेश के विकास में युवाओं की आकांक्षाओं पर सीधा संवाद करेंगे। इससे पहले सीएम दुर्ग, रायपुर, बस्तर और बिलासपुर में युवाओं से भेंट मुलाकात (Bhet Mulakat) कर चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, सुबह 11:30 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से निकलकर 12:10 मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और सीधा अंबिकापुर के पीजी कॉलेज ग्राउड आएंगे। हॉकी स्टेडियम में दोपहर 12:30 बजे युवाओं के साथ भेंट मुलाकात करेंगे। वहीं 2:45 पर केशवपुर में स्वामी आत्मानंद कॉलेज का लोकापर्ण करेंगे। दोपहर 3.10 बजे संकल्प शिविर में शामिल होंगे। शाम 4:25 बजे वहां से निकलकर 5:05 पर वापिस रायपुर आ जाएंगे। इसके बाद शाम 7 बजे पिकैडली होटल में निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Tags

Next Story