भिलाई: 60 हजार के एल्यूमीनियम तार की चोरी, खेती के लिए लगवाए गए थे बिजली के खम्भे

भिलाई। पाटन में किसानों के खेतों तक बिजली पहुंचाने के लिए लगाए गए पोल से चोर तार काटकर ले गए। बार-बार हो रही इस तरह की चोरियों से परेशान किसान अपने खेतों को समय पर पानी तक नहीं दे पा रहे हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों ने पाटन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। किसानों का आरोप है कि चोर बिजली की तार काट कर कबाड़ियों के पास बेच रहे हैं, लेकिन शिकायत पर भी पुलिस कोई कार्यवाई नहीं कर रही है।
सूचना के मुताबिक, पाटन क्षेत्र में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद हर खेत तक बिजली पहुंचाने का काम किया गया है। बिजली के पोल लगाकर कम दर पर कृषि कनेक्शन दिए गए हैं। पिछले कुछ दिनों से चोरों ने बिजली के खंभों से एल्यूमीनियम के तार काटकर चोरी करना शुरू कर दिया है। इससे किसानों को कृषि कार्य में काफी परेशानी हो रही है और उनका कृषि कार्य पिछड़ रहा है। इस बात की शिकायत किसानों ने पाटन पुलिस से की थी, लेकिन उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसके बाद किसान छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के जामगांव टी वितरण कार्यालय जाकर वहां के कनिष्ठ मंत्री राजेश कुमार साहू के पास पहुंचे। साहू ने किसानों की समस्या को सुना और जायज बताया। इसके बाद वह खुद पाटन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने शिकायत में बताया कि बरहामार खार क्षेत्र में कई किसानों के खेत में लगे बिजली पोल के एल्यूमीनियम तार को काटकर चोरी कर लिया गया है। चोर अब तक करीब 61 हजार रुपए के तार को चुरा चुके हैं।
इन-इन गांव में हुई चोरी
30 अक्टूबर को गांव झीट के करण कुमार सोनकर और दो अन्य किसानों के खेत में लगे के एल्यूमीनियम तार चोरी कर ली गई। 9 नवंबर को ग्राम खुडमुड़ी के संतोष कुमार वर्मा और 5 किसानों ने शिकायत की है कि उनके आमापेन्ड्री बरहामार खार ट्रांसफार्मर के पास से कई मीटर तार चोरी कर ली गई है। आमापेन्ड्री के अन्य किसानों के यहां भी बिजली की तार चोरी की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS