भिलाई : फोन का सारा डेटा डिलीट कर युवती ने की ख़ुदकुशी, पुणे में कर रही थी पढ़ाई

भिलाई : फोन का सारा डेटा डिलीट कर युवती ने की ख़ुदकुशी, पुणे में कर रही थी पढ़ाई
X
पहले दुपट्‌टे से फांसी लगाने की कोशिश की मगर जमीन पर गिरने से उसके सिर में चोट आई। पढ़िए पूरी खबर-

भिलाई। 20 साल की युवती की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है। आशंका जताई जा रही है उसने ख़ुदकुशी की है। बताया जा रहा है कि ख़ुदकुशी करने से पहले युवती ने अपने फोन का सारा डेटा डिलीट कर दिया। युवती ने फांसी लगाने की कोशिश की लेकिन जमीन पर गिरने से उसके सिर में चोट आई है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी संजय त्रिपाठी की बेटी रिया त्रिपाठी की लाश रविवार को मिली है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। युवती के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल घटना के पीछे की वजह से साफ नहीं हो पाई है। घर वालों को इस घटना के बारे में तब पता चला जब युवती ने दोपहर तक अपने कमरे का दरवाजा ही नहीं खोला।

इस मामले में मृत युवती के पिता संजय त्रिपाठी ने कहा कि- बीती रात सभी लोग खाने के बाद अपने-अपने कमरों में चले गए। रिया भी सोने चली गई। जब दोपहर बाद उसके कमरे के दरवाजे का लॉक तोड़कर अंदर गए तो देखा रिया जमीन पर पड़ी है उसके सिर से खून बह रहा था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शुरूआती जांच में पाया कि युवती ने पहले दुपट्‌टे से फांसी लगाने की कोशिश की मगर जमीन पर गिरने से उसके सिर में चोट आई। जान देने से पहले उसने मोबाइल फोन से सारा डेटा डिलीट कर दिया है। मोबाइल का डेटा रीकवर करने की कोशिश की जा रही है ताकि इस खुदकुशी के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।

Tags

Next Story