लोधीपारा में विकास कार्यों का भूमिपूजन

रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इंदिरा गांधी वार्ड में विकास कार्य का भूमिपूजन महापौर एजाज ढेबर और विधायक कुलदीप जुनेजा, एमआईसी सदस्य सुरेश चन्नावार की उपस्थिति में किया गया। 28 लाख रुपए के निर्माण कार्य में गुरुद्वारा के पीछे महात्मा गांधी कालेज के समीप सोमवार को दोपहर 1 बजे कार्यक्रम रखा गया।
वार्ड वासियों की मांग पर इंदिरा गांधी वार्ड में बरसात से पहले नाली निर्माण, सीसी कवर्ड नाली सहित जल निकासी की समस्या दूर करने निमार्ण कार्य की शुरुआत हुई। राउतपारा, लोधीपारा में चैंबर निर्माण और उदयदीप हॉटल के पास विधायक निधि से सीसी नाली का निर्माण किया जाएगा। इस मौके पर महापौर एजाज ढेबर ने बताया है कि रायपुर नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्डों में आम जनता की सुविधा के लिए विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंदिरा गांधी वार्ड के अलग-अलग क्षेत्रों में नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
इस मौके पर जोन कमिश्नर विनय मिश्रा, वार्ड पार्षद सुरेश चन्नावार, जोन अध्यक्ष बंटी होरा, एल्डरमैन सुनील भुवाल, पूर्व पार्षद उषा रज्जन श्रीवास्तव, सुकलाल जंघेल, राहुल श्रीवास्तव, प्रभु गंगवानी, अनिता गंगवानी, किशन ईसरानी, सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS