कवर्धा कांड पर बोले भूपेश : भाजपा के पास कोई काम नहीं…धरने पर बैठे हैं तो बैठे रहें, क्या फर्क पड़ता है?

कवर्धा कांड पर बोले भूपेश : भाजपा के पास कोई काम नहीं…धरने पर बैठे हैं तो बैठे रहें, क्या फर्क पड़ता है?
X
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक बयान आज फिर सुर्खियां बटोरने को तैयार है। बस्तर में सीएम ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पास न तो काम है, न उनके साथ कोई हैं। वे धरने पर बैठे हैं, तो बैठे रहे हैं, क्या फर्क पड़ता है? पढ़िए पूरी खबर-

विकास तिवारी INH, जगदलपुर। चिराग परियोजना का शुभारंभ करने बस्तर पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने आज बयान दिया है कि भाजपा के पास कोई काम नहीं रह गया है। भाजपा के साथ कोई नहीं है। इसीलिए भाजपा कवर्धा मामले को कुरेद-कुरेदकर जिंदा रखना चाह रही है। भाजपा नेता धरने पर बैठे हैं, तो बैठे रहें, क्या फर्क पड़ता है?

चिराग परियोजना के शुभारंभ समारोह के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने यह बातें कहीं। उन्होंने कवर्धा मामले पर भाजपा के घेराव को लेकर कहा कि इनके पास कोई काम रह नहीं गया है। इनको बस दो काम आता है, साम्प्रदायिकता और धर्मांतरण। एक छोटी सी घटना हुई और उसमें सभी पर कार्यवाही की गई, किसी को छोड़ा नहीं गया। पर ये उस मामले को कुरेद-कुरेद कर जिंदा रखना चाह रहे हैं। इनके साथ आज प्रदेश में कोई नहीं है। धरने पर बैठे हैं, तो बैठे रहें, क्या फर्क पड़ता है?

गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री बस्तर प्रवास पर हैं। उनके साथ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी मौजूद हैं। 17 सौ करोड़ से ज्यादा की लागत वाले इस परियोजना के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत की। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story