बिरनपुर कांड : मृतक भुवनेश्वर साहू का दशगात्र कल, प्रशासन सतर्क... कराई जा रही मुनादी, गांव में बाहरियों का प्रवेश प्रतिबंधित

बिरनपुर कांड : मृतक भुवनेश्वर साहू का दशगात्र कल, प्रशासन सतर्क... कराई जा रही मुनादी, गांव में बाहरियों का प्रवेश प्रतिबंधित
X
बिरनपुर गांव में सामुदायिक हिंसा में युवक भुनेश्वर साहू की हत्या के बाद कल दशगात्र किया जाएगा बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है...पढ़े पूरी खबर

सूरज सिन्हा/बेमेतरा। बिरनपुर गांव में सामुदायिक हिंसा में युवक भुनेश्वर साहू की हत्या के बाद अब दशगात्र किया जाएगा, यानी पिंडदान किया जाने वाला है। गांव में शांति बने रहने के लिए कड़ी सुरक्षा रखी गई है और धारा 144 भी लगी हुई है। बेमेतरा के बिरनपुर गांव में बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही क्षेत्र में एसडीएम विश्वासराव मसके ने डुग्गी बजाकर गांव वालों को दशगात्र करने की सूचना दी है। देखिए यह वीडियो

बिरनपुर में क्यों भड़की थी हिंसा...

दरअसल, 2 स्कूली छात्रों के बीच रास्ते में साइकिल चलाते समय कट मारने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक युवक ने दूसरे छात्र के हाथ पर कांच की बोतल तोड़ दी। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच 22 साल के युवक भुनेश्वर साहू की हत्या कर दी गई थी। जब बीच-बचाव करने पुलिस पहुंची तो उनकी गांड़ियों को भी जला दिया गया था। जिसके बाद गांव में धारा 144 लगा दी गई थी। हालांकि घटना के पांच दिन बात जिले में शांति का महौल बन गया था।

Tags

Next Story