30 लाख की साइकिलें हुई ख़ाक, 70 साल पुरानी दुकान में लगी भीषण आग

30 लाख की साइकिलें हुई ख़ाक, 70 साल पुरानी दुकान में लगी भीषण आग
X
बलौदाजार में साइकिल दुकान और गोदाम में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि दूर से दिखाई दे रही थीं। करीब आधे घंटे बाद पहुंची दमकलों की दो गाड़ियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से करीब 30 लाख रुपए की साइकिल व सामान जलकर खाक हो गया है। पढ़िए पूरी ख़बर।

बलौदाबाजार: चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष जुगल किशोर भट्‌टर की राम मंदिर के पीछे महात्मा गांधी मार्ग पर रमन साइकिल स्टोर नाम से दुकान है। वहीं उनके तीन गोदाम भी हैं। बताया जा रहा है कि दुकान करीब 70 साल पुरानी है। जुगल किशोर चैंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष भी हैं। वह रोज की तरह करीब 8.30-9 बजे दुकान बंद कर घर चले गए। इसी बीच रात करीब 10 बजे दुकान से धुआं निकलता दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना जुगल किशोर को दी। वह मौके पर पहुंचे, इससे पहले ही लोगों ने अपने घरों की मोटर चालू की और पाइप लगाकर आग बुझाने में जुट गए, लेकिन तब तक आग दुकान से गोदाम तक फैल चुकी थी। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की भी दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। किसी तरह शटर तोड़कर अंदर घुसे फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया था।









Tags

Next Story